बलौदा बाजार

तीन चरणों में सुशासन तिहार
06-Apr-2025 7:59 PM
तीन चरणों में सुशासन तिहार

बलौदाबाजार, 6 अप्रैल। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार जिले में 8 अप्रैल से सुशासन तिहार क़ा आयोजन होगा। यह तिहार सुशासन की सशक्त स्थापना, जनसमस्याओं के त्वरित समाधान, जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और जन संवाद को सशक्त बनाने के उद्देश्य से तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा।

प्रथम चरण में 8 से 11 अप्रैल तक आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। द्वितीय चरण मे प्राप्त आवेदनों क़ा निराकरण एवं तृतीय चरण 5 से 31 मई तक समाधान शिविर आयोजित होंगे, जिसमें आवेदकों क़ो उनके आवेदन की स्थिति की जानकारी देने के साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया जाएगा।

कलेक्टर दीपक सोनी ने शनिवार को जिले मे सुशासन तिहार की तैयारी क़ो लेकर एसडीएम, जनपद सीईओ, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं नोडल अधिकारीयों की ऑनलाइन बैठक लेकर युद्धस्तर पर तैयारी में जुट जाने के निर्देश दिये। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल भी उपस्थित थीं।

कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार जिले में सुशासन तिहार क़ा आयोजन किया जाएगा जिसमें ग्रामीण एवं नगरीय निकाय क्षेत्र की समस्याओं क़ो बारिश से पहले निराकरण सुनिश्चिक्त करना है। सुशासन तिहार के सफल आयोजन हेतु पंचायत, क्लास्टर, विकासखंड एवं जिला स्तर पर अधिकारियों क़ो जिम्मेदारी दी जाएगी।

 उन्होंने सुशासन तिहार के प्रथम चरण अंतर्गत 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आम जनता से आवेदन प्राप्त करने के लिए समाधान पेटी रखने के सम्बन्ध में निर्देशित किया कि समाधान पेटी सभी ग्राम पंचायतों, सीएससी, विकासखंड मुख्यालयों, नगरीय निकायों के सभी वार्डो, बाजारों, तथा जिला स्तर पर संयुक्त जिला कार्यालय मे संचालित सम्पर्क केंद्र मे समाधान पेटी रखा जाएगा।

आवेदन लेने पंचायतों मे व्हीएलई की भी तैनाती होगी। आवेदको क़ो आवेदन देने के लिए प्रारूप भी उपलब्ध कराये जाएंगे एवं ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन की पावती मे समाधान शिविर की तिथि व स्थल की जानकारी दी जाएगी।आवेदन प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक दे सकेंगे। प्रत्येक आवेदन को पोर्टल में पंजीकृत कर ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा।

आवेदन लेने एवं पावती देने के लिए भी प्रत्येक स्तर पर जिम्मेदारी दी जाएगी। आवेदनों के दास्तवेजीकरण के लिए क्लस्टर स्तर पर क्लस्टर प्रभारी, विकासखंड स्तर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे। इसी तरह कंट्रोल रूम राजस्व अनुभाग स्तर पर स्थापित किये जायेंगे। जिला स्तर पर कंट्रोल रुम जिला कार्यालय के संपर्क केंद्र में स्थापित होगा। दूसरे चरण में प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि आवेदनों का निराकरण गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ गुणवत्तापूर्ण तरीके से करना है। शिकायत से सबंधित आवेदनों का शतप्रतिशत एवं मांग से सम्बंधित आवेदनों का पात्रता, उपयोगिता एवं बजट उपलब्धता के अनुसार किया जाना है। उन्होंने आवेदनों के निराकरण की मॉनिटरिंग के लिए भी नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने बताया कि तीसरे एवं अंतिम चरण में 05 मई से 31 मई 2025 के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले के कुल 519 ग्राम पंचातों मे से 8 से 15 ग्राम पंचायतों क़ो मिलाकर एक क्लस्टर बनाना है जिसमें से उपयुक्त ग्राम पंचायत मे समाधान शिविर क़ा आयोजन किया जाएगा। इसीप्रकार लगभग 50 से 55 क्लस्टर मे समाधान शिविर क़ा आयोजन किया जाएगा।

इसी तरह नगर पंचायतों मे 5-5 एवं नगर पालिकाओं मे 8-8 समाधान शिविर आयोजन हेतु उपयुक्त स्थल चिन्हांकित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी समाधान शिविरों मे सभी विभागों के विकासखंड स्तर के अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे और अपने विभाग से सम्बंधित आवेदनों के निराकरण की जानकारी देंगे। प्रत्येक शिविर के लिए शिविर प्रभारी कि भी नियुक्ति की जाएगी जिसकी जिम्मेदारी शिविर आयोजन एवं संचालन के लिए होगी। उन्होंने सुशासन तिहार आयोजन की तैयारी के लिए ग्राम पंचायत सचिव, पटवारी, कोटवार, आरआई, रोजगार सहायक, तकनिकी सहायक, आरएईओ सब इंजिनियर की बैठक लेकर आवश्यक जानकारी देने के निर्देश सभी एसडीएम क़ो दिये। उन्होंने समाधान शिविर आयोजन के व्यापक प्रचार -प्रसार एवं गांवों मुनादी कराने के भी निर्देश दिये।

श्री सोनी ने बताया कि सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविरों मे स्थानीय सांसदों, विधायकों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की भी भागीदारी होगी। शिविर तिथि एवं स्थल की जानकारी से जनप्रतिधिनिधियों क़ो पर्याप्त समय पूर्व मे ही अवगत कराना सुनिश्चित करना होगा। इसके साथ ही कुछ शिविरों मे मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, एवं मंत्रीगण भी शामिल हो सकते हैं जिसकी बेहतर तैयारी सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ज़ी द्वारा जिला प्रवास के दौरान जिले मे चल रहे विभिन्न विकास कार्यों और योजनाओं के क्रियान्वयन का औचक निरीक्षण किया जाएगा। विभिन्न योजनाओं से लोगों को मिल रहे लाभ के बारे में फीडबैक भी लिया जाएगा। उन्होंने सुशासन तिहार आयोजन हेतु सम्बद्ध रणनीति तैयार करने तथा सभी अधिकारी कर्मचारियों क़ो सक्रियता से दायित्व निर्वहन के निर्देश दिये।


अन्य पोस्ट