बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 5 अप्रैल। नगरपालिका के द्वारा शासन की तीर्थयात्रा योजना के अंतर्गत 16 तीर्थ यात्रियों को 27 से 03 तक यात्रा में प्रस्थान कराया गया था। तीर्थयात्रा से वापसी उपरांत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा एवं मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल तथा नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जैन से मुलाकात कर अभार व्यक्त किया गया।
तीर्थयात्री यात्रा के संबंध में बतया कि तिरूपति, मदुरै एवं रामेश्वर की यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई। शासन के द्वारा अच्छी व्यवस्था प्रदान की गई है। नगर बलौदाबाजार के कृपाराम साहू, संतुराम साहू, चंद्रकला वर्मा, नीरा बाई वर्मा, राम प्यारी फेकर, रामकली वर्मा, निवासी वार्ड क्रमांक 19 बलौदाबाजार ने अध्यक्ष अशोक जैन से अध्यक्ष कक्ष में चर्चा एवं मुलाकात कर सुविधा जनक यात्रा को अत्यंत सुखद व शासन की योजनाओं की सराहना की गई। तीर्थयात्रा के लिये धनेश्वरी वर्मा के द्वारा तीर्थ यात्रियों के आवेदन पत्र जमा कर हितग्राही उपलब्ध कराये गये थे। इस दौरान उपाध्यक्ष जितेन्द्र महाले, पार्षद कन्हैया सेन, शशीभूषण शुक्ला सहित अन्य नगरवासी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।


