बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 5 अप्रैल। प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा ने एक विज्ञप्ति में बताया कि राज्यपाल जिला बलौदा बाजार के कार्यालय में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ले रहे हैं इससे साबित होता है कि सरकार के काम से वे संतुष्ट नहीं है।
सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के बारे में धारणा बन रही है कि वे गुड फार नथिंग हैं। तहसील कार्यालय में किसान का जहर पी लेना, कलेक्टर कार्यालय को आग के हवाले कर देना, आए दिन सडक़ों पर दुर्घटना में मौत, शराब का सर्वत्र तांडव, राजस्व विभाग की मनमानी से लोगों की परेशानी के बारे में महामहिम अवगत होंगे तभी तो राजभवन से कलेक्टर कार्यालय तक उन्हें जहमत उठाना पड़ा है।
सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि विधान सभा सत्र में भी मंत्री, मुख्यमंत्री निरुत्तर दिखे अपने ही लोगों के निशाने पर रहे ,निगम मंडल की घोषणा के बाद तो कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा है व्यापक असंतोष दिखाई दे रहा है
कुलमिलाकर सरकार पूरी तरह असफल है जनता की नाराजगी कभी भी व्यापक हो सकती है सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि हम महामहिम राज्यपाल महोदय का बलौदाबाजार में स्वागत करते है उनके पहल की प्रशंसा भी करते है इस सरकार से उम्मीद नहीं है शायद आप न्याय करने में सफल हो जाएं।


