बलौदा बाजार

पूर्व जिपं अध्यक्ष के पारिवारिक विवाद ने ली कानूनी मोड़
04-Apr-2025 10:13 PM
पूर्व जिपं अध्यक्ष के पारिवारिक विवाद ने ली कानूनी मोड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 4 अप्रैल। बलौदाबाजार जिले की राजनीति में एक समय प्रभावशाली रहे कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के परिवार में चल रहा आपसी विवाद अब पुलिस थाने तक पहुँच गया है। मामला एक स्टोन क्रेशर व्यवसाय से जुड़ा है, जिसे लेकर जीजा-साले के बीच विवाद ने तूल पकड़ लिया है।

ग्राम भद्रपाली निवासी भुनेश्वर प्रसाद वर्मा तथा उनके पुत्र देवेन्द्र वर्मा ने सिटी कोतवाली बलौदाबाजार में आवेदन प्रस्तुत करते हुए आरोप लगाया है कि वे वर्ष 2005 से अपने साले राकेश वर्मा के साथ संयुक्त रूप से मुढ़ीपार स्थित स्टोन क्रेशर का संचालन कर रहे हैं। भुनेश्वर वर्मा का कहना है कि भूमि राकेश वर्मा की थी लेकिन क्रेशर की स्थापना में आर्थिक योगदान उनका रहा है। दोनों के बीच मौखिक सहमति के आधार पर लाभ-हानि में 50-50 प्रतिशत की हिस्सेदारी तय की गई थी।

आवेदन के अनुसार, प्रारंभिक वर्षों में व्यवसाय सुचारू रूप से चलता रहा। वर्ष 2013 में भुनेश्वर वर्मा ने अपनी नियमित नौकरी भी छोड़ दी और व्यवसाय में पूर्ण रूप से जुड़ गए। लेकिन 2021 में स्वास्थ्य खराब होने के बाद से उनके पुत्र देवेन्द्र वर्मा क्रेशर का संचालन कर रहे हैं।

भुनेश्वर वर्मा ने आरोप लगाया कि राकेश वर्मा ने पद का दुरुपयोग करते हुए उनके पुत्र को क्रेशर से जबरदस्ती निकालने का प्रयास किया और अपशब्दों का प्रयोग भी किया। उन्होंने यह भी कहा कि क्रेशर में 45 लाख रुपए का निवेश उनके कृष्णायन कॉलोनी स्थित घर को गिरवी रखकर किया गया था, साथ ही बिजली बिल और अन्य खर्चों में भी उनका आर्थिक सहयोग रहा है।

प्रार्थियों ने पुलिस से निवेदन किया है कि उन्हें और उनके पुत्र को न्याय दिलाते हुए व्यवसाय में उनका हक सुरक्षित किया जाए।

विवाद अभी थाने के स्तर पर है और पुलिस मामले की प्रारंभिक जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट