बलौदा बाजार

अल्ट्राटेक कुकुरदी ने मध्यान भोजन के लिए स्कूल में दी सहयोग सामग्री
04-Apr-2025 4:25 PM
अल्ट्राटेक कुकुरदी ने मध्यान भोजन के लिए स्कूल में दी सहयोग सामग्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 अप्रैल।
अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड सीएसआर कुकुरदी द्वारा इकाई प्रमुख पवन कुलकर्णी के दिशा निर्देश में करमनडीह एवं पिपराही प्राथमिक शाला तथा ढनढनी व कुकुरदी में प्राथमिक व मिडिल स्कूलों में मध्यान भोजन  हेतु 580 नाग थाली एवं गिलास व 8 नग बाल्टी प्रदान किया गया।

शासन एवं प्रशासन के द्वारा मध्यान भोजन संचालन का मूल उद्देश्य प्राथमिक कक्षा के बच्चों को गर्म भोजन उपलब्ध कराना है, साथ ही बच्चों के पोषण की स्थिति में सुधार लाना, गरीब बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना, नियमित रूप से बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करना, शिक्षा के स्तर में सुधार के साथ-साथ बच्चों में आपसी जुड़ाव को बढ़ावा देना है। इन्हीं प्रयासों को सफल बनाने पंचायत एवं स्कूल की मांग पर बर्तन प्रदान किया गया है।

कार्यक्रम में मानव संसाधन प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह ने बच्चों को सामग्री दी व मन लगाकर पढ़ाई करने व हमेशा प्रयास करते रहने के लिए कहा, साथ ही बच्चों को शिक्षकों से हमेशा सवाल कर सीखने के लिए कहा व संक्षिप्त कहानी के माध्यम से पढ़ लिखकर बड़ा नाम बनाने के लिए प्रेरित किया। सीएसआर प्रमुख राजेंद्र कुशवाहा ने बच्चों को पढ़ाई के द्वारा अपने सपनों को साकार करने की बात कही एवं मेहनत करने की सलाह दी।

पिपराही सरपंच माहेश्वरी वर्मा, सरपंच प्रतिनिधि राकेश वर्मा, प्रधान पाठक मोहित वर्मा, ढनढनी सरपंच प्रतिनिधि रंजीत ध्रुव, उप सरपंच भूपेंद्र साहू, प्रधान पाठक बी.आर. ध्रुव, कुकुरदी सरपंच टिकेश्वर ध्रुव, उप सरपंच डोमार साहू व प्रधान पाठक राजेंद्र वर्मा ने कहा कि यह सहयोग महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा साथ ही अल्ट्राटेक प्रबंधन की सहयोग के लिए उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ई.आर. अधिकारी अरुण पाठक, सीएसआर से दया वर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


अन्य पोस्ट