बलौदा बाजार

पैसे लेकर किसी और को बेच दी जमीन, मास्टरमाइंड बंदी
04-Apr-2025 3:22 PM
पैसे लेकर किसी और को बेच  दी जमीन, मास्टरमाइंड बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 अप्रैल।
बलौदाबाजार में एक ही प्लॉट को दो बार बेचने के केस में पुलिस ने  आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 
आरोपी  पर 420 का केस दर्ज कर लिया गया है। इस केस में आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी तापस सरकार उर्फ बंगाली डॉक्टर पर जमीन की बिक्री में 6 लाख 40 हजार रुपये की ठगी करने का आरोप है।

पीडि़त मोहन साहू, निवासी ससहा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी तापस सरकार ने ग्राम मुड़पार की जमीन की खरीद बिक्री में ठगी की है। यहां के संडी स्थित खसरा नंबर 164/4 की 0.040 हेक्टेयर जमीन को 6.40 लाख रुपये में बेचने का सौदा किया था, उसके बाद मोहन साहू ने पूरी रकम नकद और चेक के जरिए चुका दी। बिक्री का एक लिखित इकरारनामा तैयार करवाया गया, जिसे नोटरी से सत्यापित भी कराया गया। जब मोहन साहू ने जमीन की रजिस्ट्री कराने की बात कही, तो आरोपी ने बहाने बनाकर समय मांग लिया।

जमीन के नकल से हुआ खुलासा 
पूरे घोटाले का खुलासा जमीन के नकल से हुआ। उसके बाद यह पता चला कि जमीन पहले ही किसी और को बेचकर रजिस्ट्री करा दी गई है. मोहन साहू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और धोखाधड़ी के पर्याप्त सबूत मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

 

 

एएसपी बलौदाबाजार हेमसागर सिदार का कहना है कि जांच में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी तापस सरकार ने जानबूझकर एक ही जमीन को दो अलग-अलग व्यक्तियों को बेचकर धोखाधड़ी की है। पीडि़त के बयान, दस्तावेजों और रजिस्ट्री रिकॉर्ड की जांच के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

बलौदाबाजार पुलिस की अपील 
जमीन की खरीद बिक्री को लेकर बलौदाबाजार पुलिस ने लोगों से खास अपील की है। एएसपी हेमसागर सिदार ने कहा कि हम जनता से अपील करते हैं कि जमीन खरीदने से पहले पूरी कानूनी प्रक्रिया का पालन करें.किसी भी तरह की शंका होने पर पहले रजिस्ट्री ऑफिस से दस्तावेजों का सत्यापन करें और आवश्यकता पडऩे पर पुलिस से संपर्क करें.इस तरह के मामलों में कोई भी व्यक्ति दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी एक्शन लिया जाएगा।


अन्य पोस्ट