बलौदा बाजार

अल्ट्राटेक रावन ने 8 आंगनबाड़ी को मॉडल सेंटर बनाया
04-Apr-2025 3:18 PM
अल्ट्राटेक रावन ने 8 आंगनबाड़ी को मॉडल सेंटर बनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 4 अप्रैल। आंगनबाड़ी केन्द्रों के द्वारा बच्चों, माताओं एवं किशोरी बालिकाओं के हित में संचालित की जाने वाली सेवाओं को और अधिक बेहतर और प्रभावी ढंग से प्रदाय करने हेतु सिमगा एवं पलारी विकास खण्ड के 8 आँगनबाड़ी केन्द्र को मॉडल के रूप में अल्ट्राटेक रावन सी.एस.आर द्वारा विकसित किया गया है।

इन केन्द्रों के आँगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा सम्बधित ग्राम पंचायत के आवेदन तथा केन्द्र भ्रमण के उपरांत इस कार्य को अल्ट्राटेक प्रबन्धन के यूनिट हेड नुगुरी केशव एवं एच आर प्रमुख करन मिस्त्री के निर्देशन में सम्पादित करने की योजना बनायी गयी। जिसके अन्तर्गत इन केन्द्रो को आकर्षक पेन्टिग एवं ज्ञानवर्धक चित्रों से सजाया गया है जिससे आंगनबाड़ी में दर्ज बच्चों को केन्द्र आने में उत्सुकता बनी रहे और वे खुशी खुशी आये। इन्ही केन्द्रो पर किशोरी बालिकाओं तथा गर्भवती एवं शिशुओं माताओं के लिए भी संचालित सेवाओं में भाग लेने वाले लाभार्थी को भी एक सकारात्मक माहौल में सेवाएं प्राप्त हो पायेगी ।जिन केन्द्रो का विकास मॉडल के रूप में किया गया है इनमें रावन ग्राम के 4 केन्द्र तिल्दाबांधा के 2 केन्द्र एवं पडकीडीह एवं गुमा के एक -एक केन्द्र प्रमुख है।

इन केन्द्रों की आंगनबाड़ी संचालिका ग्राम रावन के उमा वर्मा , संतोषी वैष्णव , संतोषी वर्मा , केवरा वर्मा, ग्राम तिल्दाबांधा के संचालिका केवती साहू , मीना मानिकपुरी गुमा के सरिता वर्मा एवं पडकीडीह के चम्पा वर्मा ने तथा ग्राम पंचायत ने इस कार्य के प्रति अल्ट्राटेक प्रबन्धन का धन्यवाद दिया तथा बच्चो एवं महिलाओं के हित में किया गया प्रभावी कदम बताया।


अन्य पोस्ट