बलौदा बाजार

पं. चक्रपाणि शुक्ल को किया याद
03-Apr-2025 3:08 PM
पं. चक्रपाणि शुक्ल को किया याद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 3 अप्रैल।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार में स्व.पंडित चक्रपाणि शुक्ल की जयंती पर स्थानीय जनपद कार्यालय स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर बलौदाबाजार में शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई और सडक़ निर्माण जैसे हम क्षेत्र में शुक्ल के योगदान को याद किया गया। 

स्व.चक्रपाणि शुक्ल के योगदान को याद करते हुए उनके पुत्र विद्याभूषण शुक्ला, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विक्रम गिरी और रुपेश ठाकुर ने उनके व्यक्तित्व, कृतित्व पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि स्व. शुक्ल जनपद सभा के पहले अध्यक्ष रहे। उनके कार्यकाल में बलौदाबाजार, भाटापारा, सरसीवा, पलारी, सिमगा जैसे क्षेत्रों में विकास स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा मिला उनके कार्यकाल में 450 स्कूलों 13 आयुर्वेदिक औषधालयों 6 एलोपैथिक औषधालयों का निर्माण हुआ कई सडक़ भी बनी।

स्व.शुक्ल के विधायक कार्यकाल 1952 1965 और राज्यसभा सदस्य के रूप में उनके योगदान को भी याद किया गया। वे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी थे।
इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विक्रम पटेल आदि मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट