बलौदा बाजार

राधा कृष्ण मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल साहू नर्सिंग होम यूनिट -2 का उद्घाटन
02-Apr-2025 3:49 PM
राधा कृष्ण मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल साहू नर्सिंग होम यूनिट -2 का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 2 अप्रैल।
राधा कृष्ण मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल साहू नर्सिंग होम यूनिट -2 का शुभारंभ मुख्य अतिथि रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के करकमलों से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता टंकराम वर्मा राजस्व, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शिवरतन शर्मा पूर्व विधायक भाटापारा, आकांक्षा जायसवाल अध्यक्ष जिला पंचायत बलौदा बाजार, अशोक जैन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलौदा बाजार, सुलोचना यादव अध्यक्ष जनपद पंचायत बलौदा बाजार, मेडी लाल साहू, आनंद यादव अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जिला बलौदा बाजार, प्रमोद कुमार शर्मा पूर्व विधायक बलौदा बाज़ार, योगेश चंद्राकर पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक रायपुर, वरिष्ठ भाजपा नेता विजय केसरवानी, उपाध्यक्ष जिला पंचायत पवन साहू उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल ने कहा कि राधा कृष्ण मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभांरभ अंचल के लिए बेहतर उपलब्धि है। आज भी लोग बेहतर चिकित्सा की राह देख रहे हैं। आज चिकित्सा के क्षेत्र में विश्वसनीयता की कमी आई है। मंै आशा और उम्मीद करता हूं कि डॉ. के के साहू के अड़तीस वर्ष की सेवा भावना विश्वसनीयता के साथ अंचल के लोगों को बेहतर चिकित्सा प्रदान करेंगे। 

कार्यक्रम के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज रोटी कपड़ा मकान के साथ साथ बेहतर चिकित्सा लोगों की मुख्य आवश्यकता है। राधा कृष्ण मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के शुभारंभ से क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्राप्त होगी। 

विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा ने डॉ के के साहू की चिकित्सा क्षेत्र में सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि अंचल में राधा कृष्ण मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारभ से आम जनता को अच्छा इलाज प्राप्त होगा। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राधा कृष्ण मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. के के साहू ने कहा कि अड़तीस वर्ष से साहू नर्सिंग होम का संचालन कम पैसों में बेहतर इलाज करने का प्रयास किया हूं। अपनी माता के इच्छानुसार यूनिट 2 का निर्माण किया है। भविष्य में भी अंचल के लोगों को कम पैसों मेंबेहतर चिकित्सा प्रदान करने का प्रयास सेवा भावना के साथ करूंगा। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन नंदकुमार साहू, संचालन गणेश शंकर साहू ने किया।

 

 

इसके पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल और कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा सहित विशिष्ट अतिथि गणों के द्वारा रिबन काट, दीप प्रज्वलित एवं पूजा अर्चना कर राधा कृष्ण मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल यूनिट 2का शुभारंभ किया। तत्पश्चात डॉ. के के साहू सहित बलौदा बाजार के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिको ने अतिथि गणों का भव्य स्वागत किया। 

उक्त अवसर पर आयोजक समिति के डॉ के के साहू सहित मेड़ीलाल साहू, मीना साहू, डॉ आदर्श साहू, डॉ स्वाति, डॉ अजित डॉ वर्तिका, शिवकुमार संगीता, नंदकुमार नीतू, कमलेश रूपा , दिव्यांश, तनिष्क, रितिका, निर्णय,लखेश साहू, गुरुदत्त तिवारी, सहित नगर के जनप्रतिनिधि ,गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल रहे।


अन्य पोस्ट