बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 1 अप्रैल। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत गरीब वर्ग के बच्चों के लिए निजी स्कूलों में 25 फीसदी आरक्षित कर दी गई है। प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है पर आवेदन करने में पालको को परेशान होना पड़ रहा है। पोर्टल में सर्वर समस्या बनी हुई है इससे इसके अलावा कई नामी स्कूलों में सीटों की संख्या ही नहीं दिख रही है।
आवेदन करने वाले पालक परेशान है पर बिना सीट देख आवेदन करने मजबूर हैं। जिले में संचालित 219 निजी स्कूलों में बीते साल के कुल प्रवेशित बच्चों के आधार पर 25त्न सीट आरक्षित हैं। नर्सरी केजी 1 और पहली कक्षा में आवेदन लिया जा रहा हैं। कुल 2134 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा अब इन सीटों पर दुगना प्रवेश मि ल चुके हैं। जिले के पांचो ब्लॉक बदलते हुए भाटापारा सिमगा पलारी और पेट्रोल से कुल 4245 संवेदन आए आया हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख पूर्व में 31 मार्च निर्धारित थी मगर सर्वर समस्या व अन्य के कारण इसकी तारीख 8 अप्रैल तक बढ़ा दी गई हैं।
एक और दो मई को निकलेगी पहले चरण की लॉटरी
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद दस्तावेज नोडल केदो में जमा लिया जा रहा हैं। जिले में 80 नोडल केन्द्र बनाए गए हैं। दस्तावेजों की जांच भी कर रहे हैं। 25 अप्रैल 2025 अप्रैल तक जांच पूरी करेंगे
पंचायत चुनाव सचिवों की ड़ताल ने बढ़ाई परेशानी
ऑनलाइन आवेदन के लिए पालको के पास गरीबी रेखा प्रमाण पत्र होना जरूरी है। नहीं होने पर आवेदन अपात्र कर दिया जाएगा पालिका क्षेत्र में गरीबी रेखा प्रमाण पत्र बनने के लिए पलकों ने आवेदन तो कर दिया है। पर सर्वे सूची में नाम नहीं होने के कारण प्रमाण पत्र नहीं बना पा रहा है। प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पालक परेशान है। वहीं पंचायत सचिवों की हड़ताल ने भी पलकों की परेशानी बढ़ा दी है। ग्रामीण क्षेत्रों में आय जाती गरीबी रेखा प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र समेत अन्य दस्तावेजों में हस्ताक्षर करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के पलक भटकने को मजबूर हैं।


