बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 1 अप्रैल। अंबुजा अडानी सीमेंट प्लांट रवान में इंटक के ठेका श्रमिकों ने मांग पत्र सौंपा। उन्होंने चेतावनी दी कि मजदूरों की मांग जल्द पूरी नहीं की गई तो इंटक यूनियन के बैनर तले जल्द अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इंटक यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि पिछले 8 महीने पहले आंदोलन का आवेदन दिया गया था, तब मैनेजमेंट मजदूरों का मांग जल्द पूरा करने के बात कही थी लेकिन वो बोलने बस का रह गया। इंटक यूनियन के पदाधिकारियों के द्वारा कई बार लिखित एवं मौखिक निवेदन प्रतिवेदन दिया गया, जिस पर मैनेजमेंट का गोल मटोल जवाब आता है हर बार इस महीने हो जायेगा कर जवाब आता है जिससे मजदूरों में आक्रोश देखने को मिल रहा है
पदाधिकारियों का कहना है कि जल्द मांगें पूरी नहीं की गई तो इंटक यूनियन के बैनर तले जल्द अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
इंटक युनियन उप अध्यक्ष चेतेन्द्र (चिनु)वर्मा, महासचिव राधेश्याम भतपहरे , कोषाध्यक्ष टाकेश्वर साहू, सचिव गोकरण साहू,सदस्य अशोक साहू,तिहारी,डागेश् साहू,राधे साहू,टेकेशवर,एवं इंटक युनियन के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
मांगों में (1)पेकिंग प्लांट महाराजा एवं गणेश एवं विजय शर्मा ठेका श्रमिकों को 8 घंटा शिफ्ट डिउटी दिया जाय (2)पैकिंग प्लांट ह्ल.ष् जेन के 4 लोडर को एक वर्ष पूर्व काम बंद किया गया था उसे जल्द काम पर वापस रखा जाय (3)पैकिंग प्लांट लोडर एवं आपरेटर को द्वारा टन और ऐलाऊस को अलग कर पेमेंट दिया जाय (4)पैकिंग प्लांट मे गेट क्लोजर अलग से रखा जाय (5)समस्त ठेका श्रमिकों का वार्षिक वेतन वृद्धि 2023 का जल्द भुगतान किया जाय(6)प्रोडक्शन विभाग को आल ऐलाउंस का लाभ दिया जाय (7)माइस मे ठेका श्रमिकों को स्रु छुट्टी का लाभ दिया जाय।
(8) माइंस के ठेका श्रमिकों को पद उन्नीति कर स्किल्ड ,हाई स्कील मे पदउन्नति कर, किया जाय (9)माइंस के सभी ठेका श्रमिकों को नया ठेका दिया गया है उस पर पहले काम मे रखा जाय (10)समस्त ठेका श्रमिकों को शासन के मिलने वाली सभी सुवधिया उपलब्ध कराया जाय (11)आउट शॉर्सिंग बंद कर ,लोकल लोगो को काम पर पहले प्राथमिकता दिया जाय


