बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 1 अप्रैल। अल्ट्राटेक रावन सी एस आर द्वारा यूनिट हेड नुगुरी केशव एवं मानव संसाधन प्रमुख करण मिस्त्री के निर्देशन में शासकीय प्राइमरी स्कूल चुचरुंगपुर एवं पेंड्री में 98 बेंच डेस्क सेट वितरित किया गया।
बेंच डेस्क लोकार्पण के अवसर पर संबधित विद्यालय के शिक्षक , ग्राम पंचायत अधिकारी एवं विद्यार्थियों की उपस्थिती रही। इस अवसर पर पेंड्री प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर थनवार कोसले तथा चुचरुंगपुर के हेडमास्टर गिरिश कुमार साहू एवं सिया राम ध्रुव , पुनीत राम कोटारे , इंद्र कुमार साहू , छन्नूलाल साहू की उपस्थिति रही।
ग्राम चुरुंगपुर में 48 सेट , पेंड्री में 50 सेट बेंच डेस्क देने से प्राइमरी के विद्यार्थियों को अध्ययन करने में तथा लंबे समय तक बैठने में अधिक सरलता होगी। ज्ञातव्य हो कि पिछले दिनों में ग्राम रावन में 26 सेट, झीपन में 35 सेट , गुमा में 44 सेट अबतक कुल 203 बेंच डेस्क सेट प्रदान किया जा चुका है ।
न करेगे।
समस्त पदाधिकारीयों एवं शिक्षकों ने कंपनी के द्वारा इस सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। तथा इस बेंच डेस्क सेट मिलने से छात्रों में बहुत ही उत्साह का माहौल दिखा। वितरण के अवसर पर अल्ट्राटेक रावन के सी एस आर प्रमुख विनोद श्रीवास्तव एवं सी एस आर अधिकारी ज्योत्सना पति तथा रंजय पाण्डेय एवं सी एस आर टीम की उपस्थिती थी। अल्ट्राटेक सी एस आर प्रमुख ने कहा कि अभी कुछ प्राइमरी विद्यालय को बेंच डेस्क सेट वितरित किया गया है तथा बाकी प्राइमरी स्कूल को भी भविष्य में सहयोग प्रदा


