बलौदा बाजार

युवा कांग्रेस प्रवक्ता चयन प्रतियोगिता आयोजित
31-Mar-2025 11:11 PM
युवा कांग्रेस प्रवक्ता चयन प्रतियोगिता आयोजित

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
भाटापारा, 31मार्च।
भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित यंग इंडिया के बोल सीजन5 प्रवक्ता चयन प्रतियोगिता हुआ। प्रदेश के सभी जिलों से चयन कर युवा प्रतिभागियों को रायपुर राजीव भवन मे 12 मार्च को हुए। प्रदेशस्तरीय प्रवक्ता चयन प्रतियोगिता मे जिले से चयनित युवाओं ने भाग लिया। जिसमें भाटापारा क्षेत्र के सत्यजीत शेंडे ने प्रदेश मे प्रथम स्थान प्राप्त कर, राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले यंग इंडिया के बोल सीजन 5 के प्रतियोगिता में चयन कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा।

छत्तीसगढ़ चयन प्रभारी अमन दुबे, युवक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव शुक्ला, निर्णायक अंकिता शर्मा, लक्षित तिवारी उपस्थित थे। आकाश शर्मा ने कहा की यह प्रतिगोगिता राहुल गांधी की सोच है, की देश के युवा जो भाषण देने में प्रतिभावान है। ऐसे युवाओं को इस मंच के माध्यम से युवाओं को आगे बढ़ाने मे अवसर प्राप्त हो। यंग इंडिया के बोल सीजन 5 के चयनित हुए। युवाओं को  राष्ट्रीय स्तर प्रवक्ता चयन प्रतियोगिता युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित बिहार मे शामिल होना है।

छत्तीसगढ़ मे प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सत्यजीत शेंडे को पूरे प्रदेश के पदाधिकारियों ने बधाई दी।
 

जिसमे क्षेत्र मे प्रमुख रूप से भाटापारा विधायक इंद्र साव, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ईश्वर सिंह ठाकुर,प्रदेश प्रतिनिधि सुशील शर्मा , वरिष्ठ कांग्रेसी राजकुमार शर्मा ब्लाक कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष अरुण यादव, ब्लाक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष अशोक ध्रुव, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र बंजारे, पार्षद शेखर चक्रधारी,चंद्रकांत खुटे , विधायक प्रतिनिधि भाटापारा दिवाकर मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि शैली भटिया,विधायक प्रतिनिधि (मंडी) जीतेन्द्र शर्मा , विमल मानिकपुरी, विधायक प्रतिनिधि नगर पालिका,मुकेश साहू, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव मुकेश हेवार, नानू सोनी,अयूब बाटिया, विक्की सिंह ठाकुर, धनजय तिवारी, दीपक निर्मलकर, नवीन बख्स, वैभव केशरवानी, जीत नारायण साव, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मोहन निषाद, जिला उपाध्यक्ष मनमोहन कुर्रे,राजा तिवारी,आबिद खान,आकिब मेमन, केशव रजक, शशांक चौबे,शदाब जलियांवाला ,  लोकेश मंगलानी, हरीश लहरे, ईश्वर सेन, किशन रात्रे, विजय महिलांग, गिरिराज चावड़ा एवं समस्त कांग्रेस जनो ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


अन्य पोस्ट