बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 31 मार्च। 15वीं जूनियर मेन्स ,मास्टरर्स एवं दिव्यांग की नेशनल बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 2025 बिलासपुर में आयोजित की गई थी। यह आयोजन छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडीबिल्डर्स एसोसिएशन एवं बिलासपुर जिला बॉडीबिल्डर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था।
इस आयोजन में नवनीत मिश्रा को अध्यक्ष एवं जयेश पंजवानी को सचिव पद के रूप में पदाधिकारी चयनित कर उन्हें सम्मानित किया गया। दोनों ही पदाधिकारी खेल के लिए समर्पित हैं और बलौदाबाजार के खिलाडिय़ों के लिए यह नींव का पत्थर साबित होगा।
यह आयोजन इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन संबंधित वल्र्ड बॉडीबिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स फेडरेशन, एशियन बॉडीबिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स फेडरेशन से संबंधित है।वल्र्ड बॉडीबिल्डिंग के जनरल सेक्रेटरी चेतन पठारे, इंडियन बॉडीबिल्डर्स फेडरेशन की जनरल सेक्रेटरी हिरल सेठ, छत्तीसगढ़ के जनरल सेक्रेटरी बी.राजशेखर राव एवं पंजाब के जनरल सेक्रेटरी मोनू सबरवाल, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मेघा भगत एवं अन्य राज्यों के पदाधिकारी की उपस्थिति में आयोजन हुआ।
बलौदाबाजार के इस नए पदाधिकारी का गठन में उत्तम कुमार की भूमिका रही है, वह लगातार बलौदाबाजार में बेहतर से बेहतर पदाधिकारी की नियुक्ति कर खेल को बढ़ावा दे रहे हैं।


