बलौदा बाजार

एमएलए कप क्रिकेट स्पर्धा: कुम्भली और तरेंगा की टीम बनीं विजेता
30-Mar-2025 6:30 PM
एमएलए कप क्रिकेट स्पर्धा: कुम्भली और तरेंगा की टीम बनीं विजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 30 मार्च। शरीर को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए पहले कबड्डी खेल गांव गांव में होते रहते थे,लेकिन वर्तमान में क्रिकेट प्रेमियों की रुचि इतनी ज्यादा इस खेल में दिखने लगी है कि लोग घर के छतों पर भी प्लास्टिक बैट से क्रिकेट खेलते नजर आने लगे हैं। उक्त बातें निपनिया में एमएलए कप रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता टीम को पुरस्कृत करने के दौरान मैदान पर उपस्थित क्रिकेट प्रेमियों को संबोधित करते हुए विधायक इंद्र साव ने कही।

विधायक इंद्र साव ने निपनिया में हो रहे प्रतिवर्ष इस आयोजन पर आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इस आयोजन के पीछे आयोजक गांव और शहर क्षेत्रों में दबी हुई प्रतिभा को बाहर लाने का कार्य कर रहे है।खेल कोई भी हो,,खेल में कोई हारता नहीं है बल्कि कुछ सीखता है और आने वाले समय के लिए और कड़ी मेहनत कर विजेता बनने अभ्यास करता है।

श्री साव ने विजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि खेल में विजेता बनने के लिए सामूहिक प्रयास का होना अत्यंत आवश्यक होता है और आज इस बात को कुम्भली और तरेंगा की टीम ने बता भी दिया ,की लक्ष्य कितना भी बड़ा क्यों ना हो,,मिलकर जवाबदारी के साथ करने से लक्ष्य आराम से हासिल किया जा सकता है। उन्होंने उप विजेता टीम के खिलाडिय़ों की भी तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने यहां तक का सफर भी टीम भावना के साथ किया।

विदित हो कि निपनिया में इस बार ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी क्षेत्रों के लिए अलग-अलग प्रतियोगिता रखी गई थी। शहरी क्षेत्र का फाइनल मैच कुम्भली व धरसींवा के बीच खेला  गया,जिसमें  कुम्भली की टीम ने 8 ओवर में 114  रन बनाए वही लक्ष्य का पीछा करते हुए धरसींवा की टीम मात्र 62 रनों पर ढेर हो गई।

उसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में तरेंगा व भोथीडीह टीम के बीच मुकाबला हुआ जिसमें भोथीडीह की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 54 रन बना पाई। तरेंगा ने आसानी से ये रन बनाकर 7 विकेटों से फाईनल मैच जीत लिया। विजेता कुम्भली टीम को एक लाख रूपये नगद कप आयोजक समिति द्वारा एवं द्वितीय पुरस्कार 50 हजार व कप क्षेत्रिय विधायक इन्द्र साव के द्वारा दिया गया।

ग्रामीण क्षेत्र प्रतियोगिता में विजेता तरेंगा को 40 हजार नकद व कप आयोजन समिति द्वारा दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भोथीडीह टीम के खिलाड़ी को सायकल व कप राजेन्द्र गुप्ता, अनिता गुप्ता, सृजन गुप्ता द्वारा दिया गया।

उसी प्रकार अन्य पुरस्कार आशा कृषि केन्द्र ,शंकर दास मानिकपुरी  शेरा ठाकुर , नरेश नेताम सरपंच निपनिया, कामता ध्रुव मोपकी, अनूप साहू सरपंच गुड़ाघाट द्वार दिया गया।

फाईनल मैच का आनंद लेने दूर-दूर से खेल प्रेमी व महिलाएं बच्चे भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इसके अलावा आसपास गांव के सरपंच, पंच एवं जनपद सदस्य एवं ग्रामवासी कामता रावत, पिन्टू वर्मा, कृष झा, आशीष डेहरी, शैलेश ठाकुर, विनय ठाकुर, रामनरेश यादव, गोपी वर्मा, मुकेश ठाकुर, कुलेश्वर वर्मा, चन्द्रशेखर ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट