बलौदा बाजार

अल्ट्राटेक रावन ने प्रशिक्षुओं को दिए प्रमाण पत्र
30-Mar-2025 2:48 PM
अल्ट्राटेक रावन ने प्रशिक्षुओं को दिए प्रमाण पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 बलौदाबाजार, 30 मार्च।
स्वावलम्बन एवं आर्थिक आत्मानिर्भरता को बढ़ावा देने हेतु अल्ट्राटेक रावन सीएसआर द्वारा तीन माह के ब्युटीशियन, सिलाई तथा कम्प्यूटर  के प्रशिक्षण आयोजित कर सफल प्रशिक्षणार्थियों को इस समारोह में प्रमाण पत्र वितरित किया गया,  जिसमें कम्प्युटर में 39,  सिलाई में 33, ब्युटीशियन  में 11 कुल 83 सफल प्रशिक्षणार्थी शामिल थे।

इस कार्यक्रम का आयोजन संयंत्र  प्रमुख नुगुरी केशव एवं मानव संसाधन प्रमुख करन मिस्त्री के मार्गदर्शन में किया गया ।
इस अवसर पर एचआर डिपार्टमेंट से अनमोल जोशी एव इआर डिपार्टमेंट प्रमुख पिताम्बर पुरुसेठ, शशिकांत तथा हरिश वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही तथा उनके द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं और कॅरियर के अवसरों पर विस्तृत जानकारी दी गई।

प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम  में सीएसआर हेड विनोद श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण उपरान्त इन तकनीकी कोर्सों को ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा आगे कहा कि निरन्तर प्रयास से दक्षता की अग्रसर होंगे और प्रभावी रुप से आय अर्जन कर पाएंगे।

वहीं सीएसआर अधिकारी ज्योत्सना पति एवं रंजय पाण्डेय ने इस ट्रेड में रोजगार के अवसर के विभिन्न अवसर को परिचित करा कर प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए बोले कि यह पाठ्यक्रम का अंत नहीं है बल्कि यह अवसरों से भरी नयी अघ्याय का शुरुवात है। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में सीएसआर टीम से द्वारिका वर्मा, सुरेन्द्र कुमार यादव, जानकी यादव, हेमलता ध्रुव, ताराचंद वर्मा, रमा वर्मा तथा टोपेश्वर मानिकपुरी की उपस्थिति रही।
 


अन्य पोस्ट