बलौदा बाजार

सातवीं के छात्र ने सहपाठी को चाकू मार किया घायल
28-Mar-2025 7:00 PM
सातवीं के छात्र ने सहपाठी को चाकू मार किया घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 28 मार्च। बलौदाबाजार से महज 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत रिसदा में गुरुवार सुबह मिडिल स्कूल परिसर में कक्षा के अंदर सातवीं कक्षा के एक छात्र ने अपने ही सहपाठी को चाकू मार कर घायल कर  दिया। दोनों ही बालक कक्षा सातवीं की परीक्षा देने आए थे।

 एएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि पुलिस ऑनलाइन कंपनियों को नोटिस देकर चाकू-छुरी बरामद करने की कार्रवाई लगातार कर रही है तथा आने वाले दिनों में यह कार्रवाई और तेज की जाएगी। साथ ही साथ शालाओं में जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जाएगा।

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह मिडिल स्कूल रिसदा में सातवीं की परीक्षा देने आए एक बालक ने परीक्षा कक्षा में के ही अंदर अपने एक सहपाठी को चाकू मार कर घायल कर दिया।

 सूत्रों के अनुसार जिस वक्त चाकूबाजी की घटना हुई, उस समय परीक्षा कक्षा में कोई भी शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित नहीं थे। चाकूबाजी का शोर मचाते ही शाला के शिक्षकों ने अपने चार पहिया वाहन से घायल बालक को जिला चिकित्सालय पहुंचाया तथा दोनों ही बालकों के परिजनों को घटना की खबर दी।


अन्य पोस्ट