बलौदा बाजार

भाटापारा, 27 मार्च। नगर के शिक्षक एवं बाल साहित्यकार कन्हैया साहू 'अमित ' को बाल कल्याण एवं बाल साहित्य शोध संस्थान, भोपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा। संस्थान के निदेशक महेश सक्सेना के अनुसार, इस वर्ष के बाल साहित्य सम्मानों में रामभाऊ कोपुलवार बाल साहित्य सम्मान के लिए छत्तीसगढ़ से कन्हैया साहू 'अमित ' का चयन किया गया है। उन्हें 14 अप्रैल को श्यामला हिल्स, भोपाल स्थित तुलसी मानस भवन सभागार में सम्मानित किया जाएगा।
बाल कल्याण एवं बाल साहित्य शोध संस्थान, भोपाल प्रतिवर्ष देशभर के बाल साहित्यकारों, बाल पत्रिकाओं, और बाल चिकित्सकों को उनके बाल साहित्यिक अवदान के लिए सम्मानित करता है।
विदित हो कि कन्हैया साहू च्अमितज् अपने शिक्षकीय कार्य के साथ-साथ सतत रूप से बाल साहित्य का अध्ययन एवं सृजन कर रहे हैं। उन्होंने बाल पहेलियाँ, बाल कविताएँ, बाल गीत, और बाल कहानियाँ लिखी हैं, जो विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं। वे छत्तीसगढ़ी और हिंदी भाषा में समान रूप से अपनी छांदस भावाभिव्यक्ति करते हैं। उनकी इस उपलब्धि पर अभिव्यक्ति परिवार, भाटापारा ने हर्ष व्यक्त किया है।