बलौदा बाजार

राशि त्रिवेदी को मेघा सम्मान
27-Mar-2025 4:00 PM
 राशि त्रिवेदी को मेघा सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 27मार्च।  सरयू साहित्य परिषद द्वारा स्थानीय यज्ञ शाला नाका नंबर एक में विगत दो वर्षों से प्रत्येक रविवार को संध्या चार बजे मानस गान आख्यान का अनुष्ठान किया जा रहा है। अनुष्ठान की इस कड़ी मे एक नया आयाम जोड़ते हुए परिषद द्वारा क्षेत्र की प्रतिभाओं की उपलब्धियों का स्मरण एवं उन्हे सम्मानित किए जाने का अभियान प्रारंभ किया गया है जिसके तहत अब तक विविध क्षेत्रों के प्रतिभाओं को सम्मानित किया जा चुका है। इस संबंध में जानकारी देते हुए परिषद के अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा द्वारा बताया गया कि यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी।

उपलब्धि स्मरण अभियान की अगली कड़ी के रुप मे मेघावान विद्यार्थी राशि त्रिवेदी को परिषद द्वारा मेघा सम्मान से सम्मानित किया गया,यज्ञशाला नाका नंबर एक मे मुकेश शर्मा के सफल संचालन पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा के मुख्य आतिथ्य तथा यज्ञाचार्य कन्हैयाधर दीवान,कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष अटल त्रिवेदी सहित सामाजिक जनों की गरिमामय उपस्थिति मे आयोजित सम्मान समारोह मे मानस पठन की संपन्नता तथा,अतिथि स्वागत की कड़ी पूर्ण होने के उपरांत राशि त्रिवेदी की महत्वपूर्ण उपलब्धि राष्ट्रीय छात्र संसद मे छत्तीसगढ का प्रतिनिधित्व सहित उनके विभिन्न रचनात्मक योगदानों का स्मरण करते हुए मुख्य अतिथि द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर राशि त्रिवेदी को मेघा सम्मान से सम्मानित किया गया।

सम्मान की कड़ी संपन्न होने के उपरांत उद्बोधन एवं आशीर्वचन की कड़ी मे मुख्य अतिथि सुशील शर्मा द्वारा राशि त्रिवेदी के गौरवपूर्ण उपलब्धि पर हर्ष जाहिर करते हुए उत्तरोत्तर प्रगति की शुभकामनाएं दी गयी, राशि त्रिवेदी की माताजी स्वर्णलता त्रिवेदी द्वारा बिटिया के परिश्रम एवं प्रतिभा प्रकाश डाला गया,कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष अटल त्रिवेदी सरयू साहित्य परिषद के अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा उपाध्यक्ष कविता शर्मा द्वारा भी राशि त्रिवेदी की उपलब्धि पर अपनी शुभकामनाएं दी गई।

हनुमान लला के पूजन अर्चन जयकारे तथा प्रसादी वितरण के साथ आयोजन का समापन हुआ। आयोजन मे पं दुर्गा प्रसाद तिवारी,हरिहर शर्मा,लक्ष्मीधर दीवान,राजा त्रिवेदी,अनिल ओझा,सचिन्द्र शर्मा, देवेश पाण्डेय पं जुगल किशोर तिवारी, सरिता रानी शर्मा,किरण उपाध्याय,किशोरी दीवान,आदि की अहम भागीदारी रही।


अन्य पोस्ट