बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 27 मार्च। संयंत्र प्रमुख नुगुरी केशव एवं मानव संसाधन प्रमुख करन मिस्त्री के मार्गदर्शन में अल्ट्राटेक रावन सीएसआर द्वारा शास . कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में किसानों के लिए कृषक प्रशिक्षण एवं कल्टीवेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन सीएसआर सेंटर रावन में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण के अलावा 7 किसानो को एक उच्च गुणवत्ता वाला कल्टीवेटर शासकीय कृषि विभाग के सबमिशन योजनार्न्तगत प्रदान किया गया। प्रत्येक कल्टीवेटर मे 13750 रु का अंशदान राशि का सहयोग अल्ट्राटेक रावन सीएसआर द्वारा किया गया।
इस प्रशिक्षण में कार्यक्षेत्र के किसानों को मक्का की खेती के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं पर आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिसमें मिट्टी की तैयारी बीज का चयन सिंचाई तकनीक कीट प्रबंधन और फसल चक्रण जैसे विषय शामिल थें। यह कार्यक्रम किसानों को मक्का की पैदावार बढ़ाने और टिकाऊ खेती प्रथाओं को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल से लैस करने के लिए आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र भाटापारा के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डां . अंगद सिंह राजपूत ने कहा कि गर्मी के दिनो में धान नही लगाना चाहिये । गर्मी के धान की फसल से अधिक मुनाफा के लिए मक्का दलहन , तिलहन की खेती को बढ़ावा देना चाहिए तथा कृषि विस्तार अधिकारी सुचिन वर्मा ने कीट प्रबंधन, कल्टीवेटर तथा शासकीय कृषि विभाग के योजनाओं के बारे में अवगत कराया।
योगेंन्द्र साहू इफ्फको के फिल्ड आफिसर ने नैनो यूरीया तथा साथ ही साथ किसान उत्पादक संगठन के निदेशक नारायण प्रसाद साहू ने मक्के कि खेती के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किये।
कार्यक्रम में सरसेनी के सरपंच टिकेश्वर देवागंन एवं उपसरपंच शारदा रजक की गरिमामयी उपस्थिति रही उन्होने गांव स्तर पर मक्के की खेती पर अपनी सहमति प्रदान की। सीएसआर प्रमुख विनोद श्रीवास्तव ने किसानो को संबोधित करते हुये खेती के उन्नत तरीकों को अपनाकर लाभ लेने की बात कही।
कार्यक्रम में अल्ट्राटेक सी एस आर से ज्योत्सना पति एवं रंजय पाण्डेय ने किसानों को सरकारी स्कीमों के बारे में जानकारी लेकर लाभ लेने की बात कही। कार्यक्रम को सफल बनाने में सी एस आर टीम से द्वारिका वर्मा सुरेंन्द्र यादव ,जानकी यादव , हेमलता ध्रुव , ताराचंद वर्मा एवं टोपेश्वर मानिकपुरी की भूमिका रही।


