बलौदा बाजार

नाली निर्माण के बाद खोदी मिट्टी के ढेर, राहगीरों को परेशानी
26-Mar-2025 8:25 PM
नाली निर्माण के बाद खोदी मिट्टी के ढेर, राहगीरों को परेशानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 26 मार्च। बलौदाबाजार नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण कार्य हेतु पालिका दिन-रात सफाई अभियान में जुटी हुई है। वहीं पालिका के कुछ ठेकेदार इस अभियान को पलीता लगाने में जुटे हुए हैं।

ऐसा ही नजर वार्ड क्रमांक 2 के अपेक्स राइस मिल के मोड़ से डीके कॉलेज तक की सडक़ के किनारे दिखाई पड़ता है। जहां दो माह पूर्व नाली का निर्माण कराया गया है परंतु नाली निर्माण के बाद खोदी गई मिट्टी के ढेर को सडक़ के किनारे एकत्र कर दिया गया हैं।

जहां तेज हवा चलने से मिट्टी के ढेर से धूल उड़ रही हैं। वहीं पिछले दो दिनों हुई बारिश से मिट्टी की वजह से सडक़ पर कीचड़ फैल रहा है। इस कारण महाविद्यालय आने जाने वाले छात्र-छात्राएं बेहद परेशान हैं।

गौरतलब है कि दो महापूर्व मुख्य नगर पालिका अधिकारी के आवास से लेकर पुलिस लाइन होते हुए शासकीय दाऊ कल्याण महाविद्यालय तक पालिका द्वारा सर्पाकार  नाली का निर्माण कराया गया है। नाली निर्माण के साथ ही खोदकर मिट्टी सडक़ के किनारे पर एकत्र कर दिया गया हैं।

ॉलोगों को आवागमन में हो रही असुविधा के बावजूद पालिका के जिम्मेदार अधिकारी इस और आंख मूदे बैठे हैं। वहीं दो दिनों के दौरान हुई बारिश के चलते मिट्टी सडक़ पर फैला कर कीचड़ में परिवर्तन हो गई है। जबकि इसी वजह से नवीन डामरीकरण सडक़ पर पानी एकत्र हो रहा है। यदि मिट्टी को शीघ्र नहीं हटाया गया तो पानी की वजह से सडक़ के उखडऩे से इनकार नहीं किया जा सकता डीके महाविद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राओं ने बताया कि सडक़ की उड़ती हुई धूल से उन्हें बेवजह परेशानी झेलनी पड़ती है। नाली का निर्माण हो जाने के बाद भी आज तक मिट्टी क्यों नहीं हटाई गई है समस्या परे हैं।

कई स्थानों पर टूट रही नाली व स्लैब

नाली निर्माण के दौरान गुणवत्ता की अनदेखी किए जाने के चलते दो मन पूर्व निर्मित नाली कई स्थानों पर टूटने लगी है।

यही नहीं नाली के ऊपर बनाए गए सीमेंट के स्लिप तथा न्यायाधीशों के आवासीय कॉलोनी आने जाने हेतु बनाई गई छोटी पुलिया भी टूटने लगी है। इसके चलते आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनी वासियों ने पुलिया व टूटी हुई नाली की मरम्मत तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सडक़ किनारे पड़े मिट्टी के ढेर को हटाने की मांग नगर पालिका प्रशासन से किया है।


अन्य पोस्ट