बलौदा बाजार

लोक अदालत में 25 हजार प्रकरणों का निपटारा
11-Mar-2025 8:16 PM
लोक अदालत में 25 हजार प्रकरणों का निपटारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 11 मार्च। जिला न्यायालय बलौदाबाजार और तहसील न्यायालय भाटापारा कसडोल सिमगा में नेशनल लोक अदालत का आयोजन शनिवार को किया गया है। प्रधान जिला न्यायाधीश अब्दुल जहीर कुरैशी ने कहा कि पक्षकारों को राजानामे किए जाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।

लंबित प्रकरणों का राजीनामे के आधार पर निपटारा हो। न्यायाधीश जाहिद कुरैशी ने आगे कहा कि बिजली विभाग बैंक फ्री लिटिगेशन के निराकरणों पर जोर दें। इसके लिए वे बताया राशि में पक्षकारों को छूट दें ताकि वह किस्तों में राशिफल का भुगतान कर सके। कार्यक्रम में न्यायाधीश अधिवक्ता कर्मचारी बिजली विभाग के अधिकारी बैंक के अधिकारी पैरा लीगल वालंटियर और प्रकरणों के पक्षकार उपस्थित थे। नेशनल लोक अदालत के लिए जिला न्यायालय बलौदाबाजार 7 खंडपीठ है। जिसमें परिवार न्यायालय के लिए , 01 खंडपीठ है भाटापारा में व्यवहार न्यायालय के लिए तीर के लिए तीन खंडपीठों का गठन किया गया है।


अन्य पोस्ट