बलौदा बाजार

जल संरक्षण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान
10-Mar-2025 2:50 PM
जल संरक्षण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 10 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को विकासखंड  सिमगा के ग्राम पंचायत रोहरा में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत जल जीवन मिशन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में महिलाओं की उपलब्धियों को सराहा गया और गांव में जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित  किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं के लिए विभिन्न जागरूकता सत्र भी आयोजित किए गए जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर कई महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए और गांव की अन्य महिलाओं को प्रेरित किया। इस अवसर पर जल संरक्षण की जिम्मेदारी,जल की बचत से सुरक्षित भविष्य, समाज में जल संरक्षण की जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण आदि में महिलाओं की महत्वपूर्ण  भूमिका बताई गई। कार्यक्रम में जिला समन्वयक राजकुमार कोसले,एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट की जिला कोडिनेटर संगीत मसीह,बिहान क्लस्टर अध्यक्ष  दुलारी निषाद, उपाध्यक्ष पूर्णिमा साहू, पीआरपी गुलाबी नौरंगे,नम्रता जोगी,कविता साइमन,निर्मला मसीह  उपस्थित रहे।-


अन्य पोस्ट