बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 9 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के द्वारा तीर्थ यात्रियों के लिए केदारनाथ एवं हेमकुंड साहिब के सुगम दर्शन हेतु रोप निर्माण हेतु मंत्रिमंडल से मंजूरी देते हुए लगभग 7000 करोड़ की राशि स्वीकृत किए जाने पर आभार व्यक्त करते हुए भाजपा के जिला प्रतिनिधि मनेंद्र सिंह गुंबर ने कहा कि हेमकुंड साहिब सिख समाज के लिए प्रमुख तीर्थ स्थान माना जाता है जहां कि सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी ने तपस्या की थी, उस तपस्या स्थल पर जाना जहां कि अब गुरुद्वारा भी बन चुका है, हर सिख धर्म मानने वालों की इच्छा रहती है परंतु दुर्गम पहाडिय़ों पर स्थित होने के कारण बड़े बुजुर्ग पहुंच नहीं पाते थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस पहल से उन तीर्थ यात्रियों को काफी राहत मिलेगी, जो पैदल चल नहीं पाते हैं।
मनेंद्र सिंह ने आगे कहा कि इसके पूर्व भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब के लिए भी कॉरिडोर बनवाया तथा और गुरु गोविंद सिंह के बच्चों ने हिंदू धर्म की खातिर बलिदान देते हुए अपने आप को दीवारों में चुनवा दिया, उनके बलिदान दिवस 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने पहल की है, वह सिख समाज कभी भूल नहीं सकता। इसके अलावा 1984 के सिख विरोधी दंगों की फाइल खुलवाई, जिससे कि की कांग्रेसी नेता सज्जन कुमार को आजन्म कारावास की सजा मिली है और जगदीश टाइटलर कमलनाथ जैसी कांग्रेसी नेता सजा की लाइन में है, इससे सिख समाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऋणी रहेगा।


