बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 8 मार्च। सूने मकान का ताला तोडक़र चोरी करने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थिया आशा यादव भाटापारा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह घर में ताला लगाकर अपनी रिश्तेदारी से मिलने बिलासपुर चली गई थी। दूसरे दिन जब वापस घर आई तो, घर के दरवाजे पर लगा हुआ ताला टूटा हुआ था तथा अंदर अलमारी का ताला तोडक़र उसमें रखे जेवर एवं नगदी रकम 25,000 को कोई अज्ञात चोर द्वार चोरी कर लिया गया था। रिपोर्ट पर थाना भाटापारा शहर में धारा 305(ए),331(4) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा 2 आरोपी लखन साहू एवं सोनू उर्फ आशुतोष निषाद दोनों निवासी भाटापारा को हिरासत में लिया गया। उनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा प्रार्थी महिला के घर को सूना पाकर घर का दरवाजा एवं आलमारी का लॉक तोडक़र उसमें रखे नगदी एवं सोने चांदी के जेवर आदि को चोरी करना स्वीकार किया गया।
प्रकरण में आरोपियों से नगदी रकम 5000 एवं एक सोने की चेन कुल कीमती 85,000 रु. का सामान बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों को 6 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


