बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 5 मार्च। बलौदाबाजार भाजपा जिला मंत्री सुनीता वर्मा ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट सुशासन और अंत्योदय को ध्यान में रखकर तैयार किया गया बजट है। जो समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी प्रभावी लाभ प्रदान करने वाला है। इस बजट में युवाओं, महिलाओं, माताओं एवं बुजुर्गों के लिए कई क्रांतिकारी घोषणाएं की गई है जिससे सभी के मन में न केवल उत्साह बढ़ेगा बल्कि छत्तीसगढ़ के विकास गाथा में सभी अपना योगदान बढ़ चढ़ कर दे सकेंगे।
वर्मा ने आगे बताया कि अगले तीन वर्षों में आठ लाख महिलाओं को च्लखपति दीदी योजनाज् के तहत आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार देने के लिए 561 करोड रुपए का प्रावधान, छत्तीसगढ़ सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में महतारी वंदन योजना के लिए 5,500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है, जो पिछले वर्ष के 3,000 करोड़ रुपये के मुकाबले उल्लेखनीय वृद्धि है यह मातृशक्ति को प्रदेश के विकास की शक्ति के रूप में पहचान देने वाला पहल है। महतारी वंदन योजना से प्रदेश की लगभग 70 लाख महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं। लगभग 18 लाख पीएम आवास स्वीकृत किए गए है। इस बजट में विष्णुदेव साय सरकार ने केंद्र के मोदी सरकार के विकास के विजन को डबल इंजन के रफ़्तार से बढ़ाने के लिए ऊर्जा देने का कार्य किया है। यह बजट ऐतिहासिक एवं दूरगामी प्रभावों वाला होगा। यह एक शानदार बजट है जो गाँव से लेकर शहर तक, हर छत्तीसगढ़ वासी को समृद्ध बनाने का माध्यम बनेगा।


