बलौदा बाजार

भाजपाइयों ने बजट को सभी वर्गों के लिए हितकारी बताया, तो कांग्रेस ने कहा निराशाजनक
04-Mar-2025 4:10 PM
भाजपाइयों ने बजट को सभी वर्गों के लिए हितकारी बताया, तो कांग्रेस ने कहा निराशाजनक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 मार्च।
 राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भाजपा सरकार का दूसरा बजट सोमवार को पेश किया। बजट को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। जहां भाजपाइयों ने बजट की किसान, युवा, मातृत्व शक्ति समेत सभी वर्गों के लिए हितकारी बताया है, वहीं कांग्रेसजनों ने बजट में कोई नहीं चीज नहीं होने तथा आम जनता के लिए निराशाजनक बताया है।

इस संबंध में भाजपा जिला अध्यक्ष आनंद यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कृषि बजट में 33 फीसदी की वृद्धि सिंचाई परियोजना के लिए 3300 करोड़ रुपए कृषि उन्नति योजना के लिए 10 हजार करोड़ का प्रावधान किया है जो शिक्षकों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को व्यतीत करता है। नल जल योजना के लिए 4500 करोड रुपए का प्रावधान पंचायत एवं ग्रामीण विकास के लिए अंतर्गत 70539 करोड़ का प्रावधान 70 फीसदी वृद्धि साथ ही सरकार ने आने वाले 5 सालों में जीडीपी को करोड़ से 10 लाख करोड़ तक पहुंचने दुगना करने का लक्ष्य रखा है। महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार देने के लिए 561 करोड़ रुपए का प्रावधान महतारी वंदन योजना के लिए 5500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

भाजपा नेता विजय केसरवानी ने कहा कि 2024-25 में छत्तीसगढ़ का बजट करीब युवा अन्नदाता नारी पर केंद्रित था, परंतु वर्तमान बजट इस अवधारणा के विकास की गति बढ़ाने हेतु गुड गवर्नेंस एक्सीलरेटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एवं इंटीरियर ग्रंथ का केंद्रित है। कुल मिलाकर बजट में गांव नगर गरीब किसान महिला छात्र युवा व्यापारी मध्यम वर्ग कर्मचारियों सहित सभी वर्गों के उत्थान के प्रावधान किए गए हैं।

भाजपा नेता नंदकुमार साहू पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बलौदाबाजार ने कहा कि  साय सरकार के दूसरे बजट में किसान भाइयो,युवा, मातृत्व शक्ति को सुदृढ़ बनाने  मुख्यमंत्री रिंग रोड योजना के माध्यम से नेशनल हायवे, स्टेट हायवे यातायात एंव व्यवसाय को बढ़ावा देने देश के प्रधान मंत्री के ट्रिपल इंजन की सरकार के सोच को आगे बढ़ाते हुए समवेशी बजट प्रस्तुत किया प्रदेश के जनता को खुशहाल बनाने प्रधानमंत्री आवास योजना,शिक्षा स्वास्थ्य महिला बाल विकास महतारी वंदन, क़ृषि में सिंचाई व्यवस्था लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी जल जीवन विभाग पेयजल व्यवस्था नगरीय निकायों के साथ साथ ग्रामीणों के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने का सँकल्प लिया है।

वहीं जिला कांग्रेस के अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर ने कहा कि यह बजट बेहद निराशाजनक है। इस बजट में कुछ नहीं है किसने युवा बेरोजगारों के लिए कोई योजना नहीं है महंगाई कम करने के लिए कार्य योजना का अभाव है प्रधानमंत्री ने 500 में सिलेंडर देने की बात कही थी इसके लिए भी इस बजट में कुछ नहीं है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि प्रस्तुत बजट में केवल जुमले कविता और भाषण ही नजर आता है। आम जनता को राहत पहुंचाने वाला कोई भी विषय बजट में नहीं है किसान मजदूर महिलाओं के लिए बजट में कुछ भी नहीं है यह बजट पूरी तरह निराशाजनक है।
अनाज महंगा और दारू सस्ता किया गया है-राकेश गुप्ता
अम्बिकापुर, 4 मार्च। जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि विष्णु देव सरकार का दूसरा बजट निराशाजनक है। बजट में महंगाई रोकने के लिए तो कोई कदम नहीं उठाया गया है लेकिन विदेशी शराब में छूट देकर अनाज महंगा और दारू सस्ता किया गया है। सरगुजा क्षेत्र के लिए किसी भी नई सिंचाई योजना की घोषणा नहीं की गई है। शिक्षा के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय योजना नहीं है। युवाओं के लिए रोजगार के लिए कोई योजना नहीं है। यह बजट मात्र विदेशी शराब के प्रेमियों का बजट है।


अन्य पोस्ट