बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 3 मार्च। दुर्ग नवा रायपुर बलौदाबाजार खरसिया रेल लाइन निर्माण प्रक्रिया पर छाई बदली अब छंटती नजर आ रही है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद से योजना लगभग ठंडा बस्ते में पड़ी हुई थी। बाद में इस योजना के संशोधित डीपीआर को 3 जनवरी 2023 को प्रदेश की भाजपा सरकार ने अनुमोदित कर इस योजना को भारतीय रेलवे बोर्ड को अनुमति के लिए भेजा था। वहीं 14 फरवरी 2025 को इस संबंध में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा एक नवीन निविदा जारी किया गया है। जिसमें परमलकसा व्हाया नया रायपुर के मध्य ब्रांड गेज लाइन के दोहरीकरण कार्य हेतु भूमि अधिग्रहण भूमि योजना एल सेक्शन तैयार करना भूमि सीमा तय करना व भू तकनीकी आदि कार्य शामिल है।
निविदा की राशि 31095642.80 रुपए है। यदि निविदा स्वीकृत हो जाती है तो 6 माह की अवधि में उक्त सभी कार्य को पूर्ण करना होगा। पूर्व में यह योजना पीपीपी मोड़ के तहत प्रारंभ की जाने वाली थी लेकिन अब इस योजना हेतु संपूर्ण व्यय केंद्र सरकार द्वारा किया जाएगा। इस निविदा के जारी होने के साथ ही बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में रेल लाइन की आस लगाए बैठे लागों में हर्ष व्यक्त है।
गौरवतलब है 277.92 किलोमीटर लंबी यह रेल लाइन जिला के लगभग 34 ग्रामों से होकर गुजरेगी जिससे इन ग्रामों का और अधिक विकास संभव हो सकेगा। साथ ही इन क्षेत्रों में स्थित औद्योगिक इकाइयों के कच्चे व निर्माण माल के परिवहन में भी सहायक सिद्ध होगा।
इस संबंध में छत्तीसगढ़ रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह रेल लाइन खरसिया से प्रारंभ होकर जैजेपुर, शिवरीनारायण, बलौदाबाजार, भानसोज, नवा रायपुर दुर्ग रसमड़ा परमलकसा तक बिछाई तक बिछाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि 2017 में केंद्र सरकार के बजट में इस नए रेल लाइन का प्रस्ताव लगाया गया था जिसमें सीमेंट कोयला और इस्पात के परिवहन करने वाले उद्योगों के अलावा क्षेत्र की जनता को लाभान्वित करना प्रमुख उद्देश्य था। लाइन के निर्माण हेतु रेल मंत्रालय द्वारा सैद्धांतिक सहमति भी 2017 में प्रदान किया गया था जिसके बाद हुए सर्वेक्षण एवं रेल ट्रैफिक दबाव को ध्यान में रखते हुए दुर्ग नवा रायपुर बलौदाबाजार खरसिया रेल लाइन हेतु विस्तृत योजना रिपोर्ट तैयार कर भारतीय रेलवे बोर्ड व रेल मंत्रालय को वर्ष 2018 में स्वीकृति के लिए भेजा गया था वहीं वर्ष 2018 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के पश्चात रेलवे बोर्ड द्वारा परियोजना रिपोर्ट को अनुमोदन हेतु नई सरकार को वर्ष 2019 में वापस भेजा गया था। इतने वर्षों तक लगभग ठंडा बस्ते में पड़े रहने के पश्चात अंतर: 3 जनवरी 2023 को प्रदेश सरकार ने योजना का अनुमोदन किया था।
जिला के करीब 34 ग्रामों से होकर गुजरेगी रेल लाइन
यह रेल लाइन परियोजना जिला के बलौदाबाजार और पलारी विकासखंड के करीब 34 ग्रामों से होकर गुजरेगी। जिसमें ग्राम ताराशिव, अमलकुंडा, मिश्रईडीह, भद्र, सुढेली, , सेमराडीह, खैदा, बिटकुली, छुईहा, पनगांव, मगरचबा, सकरी, गोडखपरी, दशरमा, रिसदा, पुरान, ढेंलकी, खम हरिया, चंपा, पोसरी, सैहा, गुमा, गीतकेरा, अमलडीहा, गाडाभाटा, सकरीपार छेरकाडीह, मुसवाडीह, चुचुरुगपुर, छिराही, परसवानी, जारा, खपरी आदि शामिल है। तकनीकी एवं परिचालक संबंधित आवश्यकताओं के चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के साथ चर्चा कर सीआरसीएल द्वारा रेल मार्ग में आंशिक संशोधन कर हुए नई लाइन का प्रस्ताव छत्तीसगढ़ शासन को प्रेषित किया गया। जिसके अनुसार रेल लाइन नवा रायपुर आउटर से होकर परमालकसा दुर्ग रेलवे स्टेशन तक टर्मिनेट होना प्रस्तावित है।


