बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़ के छत्तीस भाजी’ का विमोचन
02-Mar-2025 7:24 PM
‘छत्तीसगढ़ के छत्तीस भाजी’ का विमोचन

भाटापारा, 2 मार्च । छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के आठवें प्रांतीय अधिवेशन 1 और 2 मार्च को संपन्न हुआ। इस बहुप्रतीक्षित प्रतिष्ठित कार्यक्रम में भाटापारा नगर के साहित्यकार शिक्षक कन्हैया साहू ‘अमित’ की किताब ‘छत्तीसगढ़ के छत्तीस भाजी’ का विमोचन हुआ।

यह कार्यक्रम हॉटल वुड कैसल, मैग्नेटो मॉल के पास रायपुर में आयोजन हुआ। छत्तीसगढ़ी भाषा को समर्पित इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में ग्यारह साहित्यकारों की विभिन्न किताबें विमोचित हुर्इं।

इसी क्रम में कन्हैया साहू ‘अमित’ की किताब ‘छत्तीसगढ़ के छत्तीस भाजी’ का विमोचन हुआ। इस किताब में छत्तीसगढ़ के छत्तीस लोकप्रिय भाजियों की सचित्र पहचान, महत्व, उनके स्थानीय और वनस्पतिक नाम, सब्जी बनाने की विधि और इसमें निहित औषधीय गुणों को सविस्तार लिखा गया है।

इस किताब का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के भाजियों सेवन से स्वाद और स्वास्थ्य लाभ का लिखित रूप से प्रचार और प्रसार करना है। इस किताब को तैयार करने में विशेष रूप से सहयोगी योगेश्वरी साहू, सुमित्रा साहू ‘सिम्मी’, संजू साहू, कामिनी किरण साहू, मीना साहू, हेमंत कुमार ‘अगम’, रामेश्वर भगत, कलेश्वर साहू, अजय अमृतांशु, मनीराम ‘मितान’, चोवाराम ‘बादल’ की सराहनीय भूमिका रही।

विशेष मार्गदर्शन बंधु राजेश्वर खरे, रामेश्वर शर्मा, आदेश दुबे, सुषमा गौराहा, जयाभारती चंद्राकर और सीमा श्रीवास्तव की रही। साहित्यिक रूप से इंद्राणी साहू ‘साँची’, सीमा अवस्थी ‘मिनी’, नरेन्द्र वर्मा, जगदीश ‘हीरा’ साहू, मोहन वर्मा आदि के सुझाव मिले।

इस किताब का विमोचन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के करकमलों से हुआ। कन्हैया साहू ‘अमित’ द्वारा इस किताब के प्रकाशन और विमोचन हेतु छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के सचिव अभिलाषा बेहार, छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग संचालक विवेक आचार्य, विनय कुमार पाठक, रामेश्वर वैष्णव जी और राजभाषा आयोग परिवार का आभार व्यक्त किया गया।


अन्य पोस्ट