बलौदा बाजार

भाजपा सरकार व ईडी का पुतला दहन
02-Mar-2025 2:43 PM
भाजपा सरकार व ईडी का पुतला दहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 2 मार्च।
बलौदाबाजार जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में कल गार्डन चौक में कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार व ईडी का पुतला दहन कर विरोध प्रकट किया। 
 हितेंद्र ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस जब भी आम जनता के साथ अन्याय के खिलाफ आवाज उठाती है तो भाजपा डरती है और ईडी का सहारा लेने का प्रयास करती है। हम डरेंगे नहीं बल्कि बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। तीन मार्च को रायपुर में बड़ा प्रदर्शन करेंगे, जिसमें हजारों की संख्या में बलौदाबाजार जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता वहां जाएंगे। 
इस अवसर पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट