बलौदा बाजार
बलौदाबाजार, 27 फरवरी। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से शहरी क्षेत्र के वार्डो एवं मोहल्लो में लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है।घर के पास ही मेडिकल टीम एवं स्वास्थ्य जांच मिलने से लोग समय पर अपनी स्वास्थ्य जांच व उपचार करा पा रहे हैं। प्रत्येक यूनिट में प्रशिक्षित डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट और तकनीशियन होते हैं जो मरीजों का रक्तचाप, शुगर टेस्ट, हीमोग्लोबिन टेस्ट, प्रेग्नेंसी टेस्ट, सामान्य बीमारी की जांच और अन्य आवश्यक टेस्ट करते हैं।
मांगलवार को लवन तहसील अंतर्गत खम्हरिया के स्कूल पारा में एमएमयू पहुंची जिसमें मोहल्ले के लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराया। स्कूलपारा निवासी विमला बंजारे ने बताया कि सामान्य कमजोरी के इलाज के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट से आई थी। मुझे डॉक्टर से जांच के बाद उचित उपचार मिला। गर्भवती सुंदर बाई बंजारे ने भी चेक अप कराया और बताया कि डॉक्टर अच्छे से जांच किया और सारी जानकारी दी।
एमएमयू बहुत अच्छा सुविधा है। इसीतरह राजेंद्र कुर्रे ने बताया कि मुझे सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट से मदद मिली। डॉक्टर ने मेरी जांच की और कुछ जरूरी दवाइयां भी दीं। यह पहल हमारे जैसे लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है। मुख्यमंत्री का धन्यवाद जो इस तरह की स्वास्थ्य सेवा लेकर आए हैं।
अंतरराष्ट्रीय साहकारिता वर्ष अंतर्गत समितियों में विभिन्न कार्यक्रम
बलौदाबाजार, 27 फऱवरी 2025/ छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 उल्लास के साथ मनाये जाने हेतु माहवार 12 माह का कैलेण्डर जारी किया गया है। इसी के परिपेक्ष्य में जिले के 129 पैक्स में मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी 129 पैक्स में मॉडल बॉयलाज का वाचन किया गया। समिति में नये सदस्य बनाये जाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पैक्स कम्प्यूटरीकरण से होने वाले फायदे के बारे में सदस्यों से चर्चा, पैक्स पुनर्गठन योजना पर चर्चा, सहकारी समितियों के पंजीयन के लाभ एवं पंजीयन के प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत चर्चा, पैक्स समिति के सिनियर सिटीजन सदस्यों का सम्मान किया गया। इसके साथ ही
प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र के लाभ पर भी चर्चा की गई।
कार्यक्रम में समिति प्रबंधक,शाखा प्रबंधक,पर्यवेक्षक,समिति के कार्यक्षेत्र अंतर्गत कृषक सदस्य उपस्थित थे।


