बलौदा बाजार

सहायक सूचना अधिकारी नितेश चक्रधारी को दी विदाई
26-Feb-2025 2:39 PM
सहायक सूचना अधिकारी नितेश चक्रधारी को दी विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बलौदाबाजार, 26 फऱवरी। जिला जनसम्पर्क कार्यालय बलौदाबाजार में पदस्थ सहायक सूचना अधिकारी नितेश चक्रधारी का स्थानांतरण जनसम्पर्क संचालनालय रायपुर होने पर सोमवार को कार्यालय में विदाई दी गई। चक्रधारी को कार्यालय में अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा शाल एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही नये  पदस्थापना स्थल पर उत्कृष्ट कार्य करने एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।

उल्लेखनीय है कि नितेश चक्रधारी, सहायक सूचना अधिकारी के पद पर जिला जनसम्पर्क कार्यालय बलौदाबाजार में वर्ष 2019 में पदस्थ हुए थे और अपने कर्तव्य का निर्वाहन किया।

इस अवसर पर उप संचालक जनसम्पर्क डी.एस. सिदार, सहायक ग्रेड- 1 सुशीलचंद्र पैकरा, जिला समन्वयक सोशल मीडिया  तोरण साहू, कम्प्यूटर ऑपरेटर उजेंद्र धृत लहरे, भृत्य राजू सिन्हा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट