बलौदा बाजार

एसएमआईटीए सिटी लीग एक से
26-Feb-2025 2:14 PM
एसएमआईटीए सिटी लीग एक से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 26 फरवरी। जिले में खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत एसएमआईटीए (अस्मिता ) सिटी लीग  1 से 3 मार्च तक विकासखंड कसडोल में खेलो इंडिया लघु केन्द्र में लीग प्रतियोगिता जिला स्तर में कराया जाना है।

प्रतियोगिता में  अण्डर-19 महिला वर्ग के खिलाड़ी सम्मिलित होंगे, जिसमें खेलो इंडिया लघु केन्द्र व विभागीय अकादमी के खिलाडिय़ों एवं दल के साथ ही जिले मे सक्रिय संबंधित खेल संघ, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, स्कूल की टीम सम्मिलित हो सकते हैं। जिला कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण बलौदाबाजार में 27 फरवरी तक टीम का पंजीयन करा सकते हैं।

उपरोक्त तिथि के उपरांत टीम का पंजीयन खेल अधिकारी, बलौदाबाजार के अनुमति उपरांत प्रतियोगिता के एक दिन पूर्व तक ही दिया जाएगा।प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी एवं पंजीयन हेतु देवेन्द्र सिंह अजमानी (सहा. ग्रेड-02) खेल एवं युवा कल्याण, बलौदाबाजार मो. नं. 9827461266 से संपर्क कर या कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।


अन्य पोस्ट