बलौदा बाजार

बोर्ड परीक्षाओं की गोपनीय सामग्री का वितरण
25-Feb-2025 11:06 PM
बोर्ड परीक्षाओं की गोपनीय सामग्री का वितरण

बलौदाबाजार, 25 फरवरी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा वर्ष 2025 की परीक्षा 01 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित किया जाना है। जिले के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों के गोपनीय सामग्री का थानावार, केन्द्रवार एवं विकासखण्डवार 24 फरवरी को समन्वय केन्द्र पं. चक्रपाणी शुक्ल शासकीय बहुउद्देशीय  उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलौदाबाजार से वितरण किया गया।

डिप्टी कलेक्टर एवं परीक्षा के नोडल अधिकारी अरुण सोनकर नें बताया कि 24 फरवरी को विकासखण्ड बलौदाबाजार अंतर्गत परीक्षा केन्द्र 23, भाटापारा 20, पलारी 27 एवं सिमगा में 2 परीक्षा केन्द्र शासकीय उ.मा.वि.जरौद एवं शासकीय उ.मा.वि. रोहरा हेतु वितरण किया गया।इसी तरह 25 फरवरी को विकासखण्ड कसडोल अंतर्गत 30 एवं सिमगा के 20 परीक्षा केन्द्र हेतु गोपनीय सामग्री का वितरण किया जाएगा। गोपनीय सामग्रियों को समाबंधित थाने में कड़ी सुरक्षा में रखा जाएगा।

इस दौरान डीईओ हिमांशु भारतीय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट