बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 24 फऱवरी। बलौदाबाजार गांधी चौक नवदुर्गा उत्सव समिति इस बार महाशिवरात्रि पर शिवजी की बारात का आयोजन कर रही है। बुधवार को आयोजित होने वाली इस बारात की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। गंगेश्वर महादेव मंदिर से ढोल बाजे के साथ बारात शुरू होगी। नगर भ्रमण करते हुए वापस इस मंदिर लौटेगी। इस दौरान शाम तक धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
समिति के संरक्षक दुर्गेश मोनू गुप्ता ने बताया कि पूरे शहर को इस बारात के लिए न्योता दिया जा रहा है। गांधी चौक में सुबह 10 बजे से शाम तक भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा। समिति के सदस्य आदित्य गुप्ता, लोकेश मानिकपुरी, विशाल नागवानी, विश्वास सोनी, कुणाल सोनी, आशीष अग्रवाल, विकास पंजवानी, डैनी परवानी, बंटी हरीरमानी, रवि केडिया, राहुल अग्रवाल, आकाश सोनी, आकाश बिश्नोई, सुनील सोनी, संदीप साहू, ध्यानु गुप्ता, हैप्पी सोनी, शीलू गुप्ता, अतुल केसरवानी, आयुष अग्रवाल, सुरेश साहू, मोनू केसरवानी, अभय मिश्रा, पंकज हरीरमानी, असीम बिश्नोई, आदित्य सोनी, कान्हा केडिया, परेश वैष्णव, सौरभ गुप्ता, रामे गुप्ता, रितिकेश गुप्ता आदि आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।
यहां भी विशेष पूजा
सोनपुरी स्थित बाबा भूतेश्वरनाथ मंदिर और नया बस स्टैंड के पास महाकाल शिव मंदिर में भी महाशिवरात्रि पर विशेष पूजा की जाएगी।


