बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 21 फरवरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 अंतर्गत द्वितीय चरण में जिले के जनपद पंचायत कसडोल निर्वाचन क्षेत्र में सोमवार 20 फरवरी को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। क्षेत्र के मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। अपरान्ह 1 बजे तक 58.20 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के लिए निर्धारित अंतिम समय अपरान्ह 3 बजे तक था मतदान केंद्र परिसर के अंदर पहुंचने वाले सभी मतदाता मतदान करेंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी के मार्गदर्शन में सभी मतदान केंद्रों में मतदान के लिए बेहतर व्यवस्था की गई थी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार मतदान को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों नें लगातार मॉनिटरिंग किया।
क्षेत्र के युवा, बुजुर्ग सहित दिव्यांग मतदाताओं ने भी बढ़ चढक़र लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता निभाई। गुरुवार को हुए मतदान में जनपद पंचायत कसडोल अंतर्गत 293 मतदान केंद्र शामिल थे जिसमें जिला पंचायत सदस्य सहित कुल 903 पंचायत प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए मतदान हुआ।


