बलौदा बाजार
दिव्यांग मतदाता ने किया मतदान
21-Feb-2025 2:42 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 21 फरवरी। लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी सुनिश्चित करते हुए पीसीद मतदान केंद्र पर दिव्यांग मतदाता फूलचंद साहू ने पूरे उत्साह और खुशी के साथ मतदान किया। उन्होंने बिना किसी कठिनाई के मतदान संपन्न किया और मतदान केंद्र में की गई उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
दिव्यांग मतदाता फूलचंद साहू ने कहा, मतदान हमारा अधिकार ही नहीं, बल्कि कर्तव्य भी है। प्रशासन ने दिव्यांगजनों के लिए बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं, जिससे हमें किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई। मतदान केंद्र पर समुचित सुरक्षा और सुव्यवस्थित प्रक्रिया के कारण मतदाता निर्भीक होकर अपने अधिकार का उपयोग कर सके। मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूँ कि वे अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


