बलौदा बाजार

धुर्राबांधा में मंजू वर्मा सरपंच निर्वाचित
20-Feb-2025 8:24 PM
धुर्राबांधा में मंजू वर्मा सरपंच निर्वाचित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 20 फरवरी। ग्राम पंचायत धुर्राबांधा में मंजू हेमचंद वर्मा ने माधुरी देवी हृदयपुरी को 40 वोटों से हरा कर सरपंच निर्वाचित हुर्इं। मंजू हेमचंद की जीत से पूरे गांव में उत्साह का माहौल हैं और उन्हें बधाई देने उनके निवास में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन  उपस्थित रहे। वहीं चुनाव के दूसरे दिन ग्रामवासियों के सहयोग से ग्राम पंचायत धुर्राबांधा के 11 वार्ड के पंचों के साथ आभार रैली निकाल कर सभी मतदाताओं के घर जाकर आशीर्वाद प्रदान किया।

इस दौरान अशोक मुन्ना वर्मा मोहन वर्मा रामकुमार, जोहन, कलेशर, मोहित, दिलीप ,सहदेव, प्रमोद, राजू वर्मा, हेमलाल, भागवत, कमलेश नंदकिशोर वर्मा, कन्हैया वर्मा, विनोद पटेल कमलेश, कामता, दीपक, दुर्गेश, महेश, विनोद, रोमनाथ,अनिल, एवं गांव के प्रमुख सियान, युवा साथी, महिला कमांडो की टीम बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।चुनाव जीतने के बाद हेमंत कुमार वर्मा ने कहा-मैं स्वयं 5 साल सरपंच रहकर गांव का चहुंमुखी विकास किया। लोगों के सुख दु:ख में सदा आगे रहकर जनता का सेवा किया हूं, जिसका परिणाम आशीर्वाद के रूप में जनता ने दूसरी बार सेवा का अवसर मेरे भाई बहू मंजू हेमचंद वर्मा को दिया, इसके लिए मैं गांव की जनता मातृ शक्ति युवा साथियों एवं समस्त ग्रामवासियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और आगे भी सहयोग की अपेक्षा करते हुए एक श्रेष्ठ पंचायत के रूप में स्थापित करने का प्रयास करूंगा।


अन्य पोस्ट