बलौदा बाजार

चुनाव प्रशिक्षण में गैरहाजिर 276 को नोटिस
16-Feb-2025 2:51 PM
चुनाव  प्रशिक्षण में गैरहाजिर 276 को नोटिस

बलौदाबाजार, 16 फऱवरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  दीपक सोनी ने मतदान दलों के प्रशिक्षण से बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले 276 कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है। नोटिस प्राप्त होने के 24 घण्टे के अंदर  जवाब देना होगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान दल में ड्यूटी लगाए गये कर्मचारियों का द्वितीय प्रशिक्षण विकासखंड मुख्यालयों में 13 एवं 14 फऱवरी 2025 को आयोजित किया गया था।

विकासखंड बलौदाबाजार में 15, भाटापारा में 29, सिमगा में 106, कसडोल में 56 एवं विकासखंड पलारी में 70 कर्मचारी प्रशिक्षण से अनुपस्थित थे। जारी आदेश में कहा गया है कि निर्वाचन जैसे संवेदनशील एवं अति महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतना छतीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम एवं छतीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 नियम 17(2)(3) के अनुसार कार्यवाही योग्य है। 

उक्त कृत्य के लिए क्यों न अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित किया जाय। 


अन्य पोस्ट