बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,13 फऱवरी। बांड ओवर की अवहेलना करने वाले पर बांड ओवर की राशि 10 हजार में से एक हजार जब्त कर चालान के माध्यम से शासन के पास जमा कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी गिरौद के प्रतिवेदन के आधार पर अनुविभागीय अधिकारी गिरौद द्वारा तहसील टुंडरा अंतर्गत ग्राम अर्जुनी निवासी आकाश ठाकुर पिता यशवंत ठाकुर के विरुद्ध 27 जनवरी क़ो 10 हजार रुपये का बांड ओवर किया गया। आकाश ठाकुर के द्वारा 27 जनवरी क़ो ही संध्या में अपने गांव पहुंचकर परिशान्ति भंग करते हुए गांव के ही निवासी हरदयाल सिंह ठाकुर क़ो गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर डंडा से मारपीट कर चोट पहुँचाया गया। न्यायालय दंडाधिकारी गिरौद के बांड ओवर की अवहेलना करने के कारण 12 फऱवरी 2025 क़ो बांड ओवर की राशि 10 हजार में से एक हजार जब्त कर चालान के माध्यम से शासन के पास जमा कराया गया।


