बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 13 फरवरी। नगरपालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत के आम निर्वाचन 2024-25 को दृष्टिगत देखते हुए कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी गजेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में अवैध शराब निर्माण, भंडारण एवं परिवहन पर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में 7 फरवरी को गश्त के दौरान 306 बल्क लीटर अवैध शराब कीमत 2,21,000 रूपए आरोपी से जब्त कर आबकारी कब्जे में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 फऱवरी 2025 क़ो गश्त के दौरान भाटापारा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सिध्दबाबा के धौराघाट के बोर बाड़ी में आबकारी विभाग की टीम द्वारा की गई कार्यवाही में मध्यप्रदेश की मदिरा कुल 1700 नग प्रत्येक 180 एम.एल क्षमता वाली प्लास्टिक की शिशियों में भरी कुल जब्त मात्रा 306 बल्क लीटर कीमत 2,21,000 रूपए आरोपी से जब्त कर आबकारी कब्जे में लिया है।
उक्त कार्यवाही में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1), 34 (2), 36 व 59 (क) का प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।


