बलौदा बाजार

भाजपा से 20 तो कांग्रेस से 10 बागी 6 साल के लिए बाहर
13-Feb-2025 3:49 PM
भाजपा से 20 तो कांग्रेस से 10 बागी 6 साल के लिए बाहर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 13 फरवरी। नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लडऩे वाले 20 बागियों को भाजपा ने संगठन से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसमें 5 बलौदाबाजार नगर पालिका 1 सिमगा नगर पालिका 6 टुडरा नगर पंचायत 3 कसडोल नगर पंचायत 3 लवन नगर पंचायत तथा 2 रोहासी नगर पंचायत क्षेत्र का कार्यकर्ता शामिल है।

नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लडऩे और अनुशासन भंग करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसे सभी प्रत्याशियों को पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासन कर दिया है। भाजपा जिला अध्यक्ष आनंद यादव ने बताया कि पार्षद का बागी चुनाव लडऩे वालों में जिले के 8 नगरी निकायों से 16 लोगों का निष्कासन किया गया है वही नगर पालिका व नगर पंचायत में अध्यक्ष का चुनाव लडऩे वाले 4 लोगों का निष्कासन हुआ है। आनंद यादव ने कहा कि निष्कासित हुए लोगों को आने वाले 6 साल तक भाजपा संगठन में किसी भी पद पर नहीं लिया जाएगा।

भाजपा ने इन बागी पार्षदों को निष्कासित किया

बलौदाबाजार नगर पालिका से पार्षद का नामांकन करने वाले निष्कासितों में वार्ड क्रमांक 7 से कमल भारद्वाज वार्ड क्रमांक 17 से रितेश यादव वार्ड क्रमांक 18 से कन्हैया सेन वार्ड क्रमांक 19 से दुलेश्वर मानिकपुरी वार्ड क्रमांक 20 से वासुदेव ठाकुर शामिल है। इसी तरह नगर पंचायत टुडरा से बागी प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 3 से मुकेश देवांगन वार्ड क्रमांक 9 से नंदकुमार बंजारे वार्ड क्रमांक से ही रमेश कुमार वर्मा वार्ड क्रमांक 10 से सुखसागर बंजारे वार्ड क्रमांक 12 से भुवनेश्वर प्रसाद बंजारे नगर पंचायत कसडोल से बागी वार्ड क्रमांक 6 से शिवकुमार साहू वार्ड क्रमांक 15 से हृदय जायसवाल नगर पंचायत लवन से बागी वार्ड क्रमांक 2 से लक्ष्मी यदु वार्ड क्रमांक 7 से अजय साहू सहित नगर पंचायत रोहासी से बागी प्रत्याशी रेवती सोहन पुरेना शामिल है।

बागी होकर निकाय चुनाव लडऩे रहे कांग्रेस कार्यकर्ता

इधर, कांग्रेस ने भी नगरी निकाय चुनाव में टिकट वितरण के बाद बगावत की राह पकड़ चुके 10 बागियों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी प्रत्याशी के विरुद्ध निर्दलीय चुनाव लडऩे पर पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए पार्टी से बाहर कर दिया है।

कांग्रेस से यह निष्कासित

पार्टी से बागी होकर भाटापारा नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय चुनाव लडऩे वाले लालू मानिकपुरी दासन बंजारे सिमगा नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय चुनाव लडऩे वाले पप्पू अली कसडोल नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय चुनाव लडऩे वाले भावेश यादव तथा टुडरा नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए निर्दलीय चुनाव लडऩे वाले गीता पटेल तथा पार्षद के लिए नगर पालिका से मनोज ठाकुर मोहम्मद शमीम खान वैशाली शैलेंद्र अहिरवार महेंद्र सेन पार्टी से निष्कासित किए गए हैं।


अन्य पोस्ट