बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 11 फरवरी। जिले के डोटोपार के पास रविवार रात एक सडक़ हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल दो ग्रामीणोंं को रायपुर भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी ग्रामीण ग्राम गिरौदपुरी से दर्शन कर अपने गांव मारो लौट रहे थे। इसी दौरान डोटोपार के पास एक तेज रफ्तार भारी वाहन हाईवा ने सडक़ किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठे ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि अन्य 27 यात्री घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों की टीम उनका उनका इलाज कर रही है, वहीं दो घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है।
प्रशासन ने घायलों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच से पता चला है कि तेज गति के कारण हादसा हुआ।


