बलौदा बाजार
21 में से 11 वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवार नहीं, कांग्रेस और भाजपा सीधे भिड़ रही
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 5 फरवरी। नगर पालिका बलौदाबाजार के 21 वार्डों में पार्षद प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो गई है। शहर के 11 वार्डों में कांग्रेस भाजपा के प्रत्याशियों के बीच पार्षद के लिए सीधा मुकाबला है। वहीं 7 वार्ड ऐसे हैं जहां त्रिकोणीय जंग की स्थिति बन रही है। शहर के वार्ड क्रमांक 1 और 7 में सबसे अधिक 5-5 प्रत्याशी पार्षद बनने चुनावी मैदान में है। वार्ड क्रमांक 20 में प्रत्याशी की संख्या 4 है।
कांग्रेस भाजपा के अलावा आम आदमी पार्टी ने भी अपनी कई वार्डों में प्रत्याशी उतारा है। 11 फरवरी को वोटिंग होनी है। महज 8 दिन का समय ही अब शेष बच गया है। कुछ वार्डों में तो प्रमुख पार्टियों को चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशी ही नहीं मिल रहे थे तो कुछ वार्डों में टिकट नहीं मिलने से नाराज कई लोग निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार साल 2019 की तुलना में शहर के 21 वार्डों में पार्षद चुनाव लडऩे वालों की संख्या कम हो गई हैं। साल 2019 के निकाय चुनाव में 21 वार्डो से 107 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे जबकि इस साल मात्र 57 प्रत्याशी है।
इन वार्डों में बागी बिगाड़ सकते हैं चुनावी खेल
वार्ड क्रमांक 05,08,09,13,17,18 एवं 19 ऐसे हैं जहां बीजेपी कांग्रेस के अलावा टिकट पाने से वंचित रहे बागी प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में कूद गए हैं। वार्ड क्रमांक 1 और 7 ऐसे हैं जहां भाजपा कांग्रेस के पूर्व पार्षद निर्दलीय के रूप में चुनावी मैदान में है। वार्ड क्रमांक 1 से पूर्व में कांग्रेस की टिकट पर रहे गौरी शंकर डहरिया इस बार टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर अपनी पत्नी सरोज डहरिया को निर्दलीय चुनाव लड़ा रहे हैं। वहीं वार्ड क्रमांक 7 में पिछले नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीतकर पार्षद बनी अंजलि भारद्वाज भाजपा में शामिल हो गई थी मगर इस बार फिर से टिकट नहीं मिलने से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं।
शहर के इन वार्डो में कांग्रेस बीजेपी में सीधे भिड़ंत होगी
शहर के वार्ड क्रमांक 2 3 और 4 वार्ड क्रमांक 6 वार्ड क्रमांक 10 11 12 वार्ड क्रमांक 14 वार्ड क्रमांक 15 16 तथा वार्ड क्रमांक 21 में कांग्रेस भाजपा के प्रत्याशी पार्षद प्रत्याशियों के बीच सीधे मुकाबले की स्थिति बनी है। यहां निर्दलीय नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है।
जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को अंतिम दिन था। इस दौरान जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन प्रक्रिया के दौरान भारी भीड़ और गहमा गहमी देखी गई जिले के 18 जिला पंचायत क्षेत्र से भाजपा और कांग्रेस समर्पित प्रत्याशियों सहित 161 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया इस दौरान दोनों दलों के प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला कांग्रेस की ओर से कसडोल विधायक संदीप साहू अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे ।
जबकि भाजपा की ओर से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल भाटापारा पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा और अन्य वरिष्ठ नेता जिला पंचायत बलौदाबाजार पहुंचे भाजपा नेताओं ने समर्थकों के साथ रैली निकाली।


