बलौदा बाजार

नामांकन निरस्त, फूटा गुस्सा, चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
03-Feb-2025 7:06 PM
 नामांकन निरस्त, फूटा गुस्सा, चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 3 फरवरी। नगर पालिका चुनाव की तैयारी पूरी हो चुकी है।  प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है। मतदान का दिन जैसे जैसे करीब आता जा रहा है चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। नगर पालिका के वार्ड नंबर दस के लोगों ने इसी बीच चुनाव बहिष्कार की धमकी दे दी है।

 वार्ड नंबर दस के लोगों का कहना है कि उनके क्षेत्र से चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे घनश्याम भारती को मैदान में उतरने नहीं दिया गया, उनका नामांकन निरस्त कर दिया गया। वार्ड नंबर दस के लोगों का आरोप है कि ये गलत है और वो इसका विरोध करते हैं।

वार्ड नंबर दस की महिलाओं का कहना है कि उन लोगों ने मिलकर जो प्रत्याशी खड़ा करना चाहा, उसका नामांकन निरस्त करा दिया गया। उनके वार्ड में हमेशा से विकास का कोई काम नहीं हुआ है. बिजली पानी और सडक़ इन तीनों चीजों से वो महरुम रहे हैं। उनको उम्मीद थी कि उनकी पसंद के प्रत्यााशी जब मैदान में उतरेंगे और जीत दर्ज करेंग तो विकास का काम शुरु होगा।

वार्ड नंबर 10 के लोगों का फूटा गुस्सा

स्थानीय लोगों खासकर महिलाओं का कहना है कि यहां बरसों से बुनियादी सुविधाओं की कमी है। वार्ड में सडक़ के नाम पर गड्ढे ही गड्ढे हैं। पीने के साफ पानी की दिक्कत है।

गंदगी के चलते इलाके में हमेशा बिमारियों का खतरा बना रहता है। नालियां नहीं होने से इलाके में रहने वाले लोगों की जिंदगी बरसों से मुश्किल में बीत रही है। महिलाओं का ये भी कहना है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि उनकी शिकायतों और जरूरतों को अनदेखा करते हैं, उनकी समस्याओं का समाधान नहीं निकालते।

वार्ड दस के निवासी रामाधार पटेल का कहना है कि  हमें किसी बाहरी उम्मीदवार को पार्षद नहीं चुनना है. हमारी समस्याओं को वहीं समझेगा. अगर घनश्याम भाई चुनाव नहीं लड़ सकते तो हम चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

वार्ड के लोगों का कहना है कि उन लोगों ने जिसको प्रत्याशी बनाना चाहा उसका नामांकन निरस्त हो गया, ऐसे में वो किसको वोट देंगे। कोई और इस जगह से पार्षद बनेगा तो क्षेत्र का विकास नहीं होगा क्योंकि बरसों से यहां से जो भी जीतता आ रहा है वो कोई विकास का काम नहीं करा पाया।

वार्ड दस की निर्मली भारती का कहना है कि हमारे इलाके में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. हमे जिस पर भरोसा था कि वो विकास का काम करा सकता है उसका नामाकंन निरस्त हो गया. हम चुनाव से दूरी बना लेंगे

कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

वार्ड नंबर दस के लोगों ने कलेक्ट्रेट दफ्तर पर भी जाकर अपनी मांग रखी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलकर बातचीत की। अपनी पसंद के प्रत्याशी के नामांकन को फिर से स्वीकर करने की अपील की। लोगों का कहना है कि उनकी मांग को अस्वीकार कर दिया गया।


अन्य पोस्ट