बलौदा बाजार

मतदान दलों का प्रथम रैण्डमाइजेशन
03-Feb-2025 3:54 PM
मतदान दलों  का प्रथम रैण्डमाइजेशन

बलौदाबाजार, 3 फऱवरी। नगरीय निकाय निर्वाचन 2024 25 अतर्गत जिले के 8 नगरीय निकायों हेतु मतदान दलों का रैण्डमाईजेशन रविवार क़ो संयुक्त जिला कार्यालय स्थित एनआईसी क़क्ष में  किया गया।  इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी, सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर दीप्ति गोते,उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल शेट्टे सहित रिटर्निंग अधिकारी उपस्थिति थे।

बताया गया कि नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार में अध्यक्ष एवं 21 वार्डो के पार्षद चुनाव के लिए 30 मतदान केंद्र बनाए गये है। प्रत्येक मतदान केंद्र में 4 मतदान कर्मी के मान से कुल 120 कर्मचारियों क़ी ड्यूटी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त 28  कर्मचारी रिजर्व हैं।

 इसीतरह नगर पालिका परिषद भाटापारा  में अध्यक्ष   एवं 31 वार्डो  के पार्षद चुनाव के लिए 61 मतदान केंद्र, 61 मतदान दल के लिए  244 मतदान कर्मी एवं 56 रिजर्व, नगर पालिका परिषद सिमगा में अध्यक्ष एवं  15 वार्डो में  पार्षद चुनाव के लिए 15 मतदान केंद्र, 15 मतदान दल, 60 मतदानकर्मी, 8 रिजर्व कर्मचारी हैं।नगर पंचायत पलारी, नगर पंचायत लवन, नगर पंचायत रोहांसी, नगर पंचायत  कसडोल  एवं नगर पंचायत टुंडरा प्रत्येक में अध्यक्ष एवं 15 वार्डो में पार्षद के चुनाव के लिए 15 मतदान केंद्र, 15 मतदान दल एवं 60 मतदानकर्मी एवं 8 रिजर्व कर्मचारी हैं।


अन्य पोस्ट