बलौदा बाजार

बलौदाबाजार,1 नवंबर। जिला बलौदा बाजार भाटापारा के कई ग्रामों में धान खरीदी का शुभारंभ आज किया गया। इसी के चलते पूर्व विधायक जनक राम वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र बलौदाबाजार अंतर्गत की कई ग्रामीणों में धान खरीदी का शुभारंभ विधिपूर्वक किए।
सर्वप्रथम शुभारंभ ग्राम कुकुरदीं में किया गया उक्त अवसर पर परमेश्वर यदु अखिलेश मिश्रा आत्मा साहू हरी वर्मा लक्ष्मी वर्मा एवं कि़शान उपस्थित रहे। जिसके पश्चात सेमराडीह, रिसदा, दशरमा, सोसाइटी में धान खरीदी का शुभारंभ विधि विधान से पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सभी ग्रामों में भारी संख्या में कृषक गण उपस्थित रहे और उन में धान खरीदी होने पर हर्ष एवं आनंद का माहौल देखा गया। और ग्रामीणों के द्वारा शीघ्र धान खरीदी प्रारंभ करने पर ग्रामीण जनों के द्वारा शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।