बलौदा बाजार

बलौदाबाजार, 31 अक्टूबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य शासन के विभिन्न आयोगों, निगमों, मंडलों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित अन्य रिक्त पदों पर नियुक्ति कीगई, इसमें बलौदाबाजार के नेता तथा पूर्व जनपद अध्यक्ष विद्याभूषण शुक्ला को राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। बलौदाबाजार क्षेत्र में शुक्ला के समर्थकों में हर्ष व्याप्त है वहीं छत्तीसगढ़ रजक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पद पर भी लोकेश कनौजे की नियुक्ति की गई है।
विदित हो कि जिले के कांग्रेसी नेताओं को पद मिलने से कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है। इसके पूर्व बलौदाबाजार जिला की कसडोल विधायक शकुंतला साहू तथा बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय जो पहले ही बार विधायक चुनकर आए थे। उनकी नियुक्ति संसदीय सचिव के पद पर किया गया है। बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र की राजनीतिक में विशेष दखल रखने वाले पूर्व मीडिया विभाग प्रमुख शैलेश नितिन द्विवेदी को पाठ्य पुस्तक निगम एवं सहज सरल राजनीतिक व्यक्ति के रूप में पहचाने जाने वाले सुरेंद्र शर्मा की नियुक्ति कृषक कल्याण परिषद अध्यक्ष के रूप में किया गया है ।
साथ ही भाटापारा कसडोल विधानसभा क्षेत्र से भी युवाओं को अवसर प्रदान किया गया है।