बलौदा बाजार

छठ पूजा के अवसर पर उपस्थित हुए पूर्व विधायक जनक राम
31-Oct-2022 3:14 PM
छठ पूजा के अवसर पर उपस्थित हुए पूर्व विधायक जनक राम

बलौदाबाजार, 31अक्टूबर। तिल्दा नगर वासियों के द्वारा आज भव्य छठ पूजा का कार्यक्रम आयोजन किया गया । सोमवार को उदयाचलगामी सूर्य को अघ्र्य देने के बाद छठ व्रती महिलाओं ने व्रत का पारण किया।

पूर्व विधायक जनक राम वर्मा ने  तालाब घाट पर भगवान सूर्य को अघ्र्य दिया और भगवान सूर्य और छठ माता की विधि विधान से पूजा अर्चना कर तिल्दा नगर वासियों की सुख समृद्धि की कामना की।

 जनक राम वर्मा ने बताया कि मान्यता है पांडव जब अपना सारा राजपाट जुएं में हारकर जंगलों में अज्ञातवास झेल रहे थे, तब द्रौपदी ने इस संकट से मुक्ति पाने के लिए भगवान सूर्य की कठिन साधना से जुड़ा छठ व्रत किया था। मान्यता है कि छठ व्रत की पूजा के शुभ प्रभाव से पांडवों को अपना खोया हुआ राजपाठ मिल गया था।  छठ पूजा की शुरुआत सूर्य पुत्र कर्ण ने की थी,  सूर्यदेव की साधना किया करते थे।  ऐसे पवित्र उपवास और संस्कृति से हमारी सनातन हिंदू धर्म में है ।

जिनका हम समस्त लोग श्रद्धा से पालन करते हैं। छठ पूजा के अवसर पर समस्त तिल्दा नगरवासी एवं व्रती महिलाएं एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भारी संख्या में उपस्थित रहे।

 

 


अन्य पोस्ट