बलौदा बाजार

गांव के कांजी हाउस में 20 से अधिक गायों की मौत
10-Oct-2022 9:53 PM
गांव के कांजी हाउस में 20 से अधिक गायों की मौत

चारे-पानी की व्यवस्था थी, पंचायत नहीं, गांववाले कांजी हाउस का संचालन करते हैं-सरपंच
   दोषियों पर होगी कार्रवाई-सीईओ   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,  10 अक्टूबर।
जिले के कसडोल जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सेल से आया है, जहां लगभग 20 से 25 गौवंश की मृत्यु हो गई है।

बताया जाता है कि गांव में कांजी हाउस बनाकर रखा गया था, जहां गौवंश को रखा जाता था । लेकिन, इस जगह पर न खाने के लिए चारे की व्यवस्था थी और न पीने के लिए पानी की । वहीं, गौवंश बिना पानी और चारे के कितने दिनों तक अपनी जान बचा पाते गौवंशों की जान चली गई ।

जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत सेल में कांजी हाउस का निर्माण किया गया था। इस कांजी हाउस में गाय जो खेत में चले जाते थे उनको रखा जाता था और जब किसान अपने गायों को कांजी हाउस से छुड़ाकर ले जाते थे, तो उनको पैसे देने पड़ते थे।

फिलहाल गौवंशों की मृत्यु के बाद प्रशासन जगा है और मौका स्थल पर जांच की बात की जा रही है।

कसडोल जनपद सीईओ जे पी वर्मा का कहना है कि मेरे संज्ञान में खबर आई है, वहां 20 से अधिक गौवंशों की मृत्यु हुई है। मैं जांच के लिये जा रहा हूं, जो जिम्मेदार है उन पर कार्रवाई होगी ।

ग्राम पंचायत सेल के सरपंच प्रहलाद जायसवाल का कहना है कि  कांजी हाउस में 20 से ज्यादा गायों की मृत्यु हुई है, मैं बाहर हूँ, बूढ़ी गायों की मृत्यु हुई है। चारे और पानी की व्यवस्था थी। पंचायत नहीं बल्कि गांव वाले कांजी हाउस का संचालन करते हैं।


अन्य पोस्ट